रानीपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, NDPS एक्ट के मामले में फरार वारंटी गिरफ्तार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर जनपद में वारण्टियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा लगातार जनपद एवं गैर जनपदों में दबिश देकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 21 जनवरी 2026 को रानीपुर पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय से प्राप्त वारण्ट के आधार पर एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वारंटी दानिश पुत्र इरशाद, निवासी जमालपुर खुर्द, कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, उम्र 21 वर्ष है। अभियुक्त के विरुद्ध SP S.T-55/2024, मुकदमा अपराध संख्या 99/24, धारा 8/21 NDPS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज है।

पुलिस टीम ने अभियुक्त को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वारंटी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक विकास रावत, चौकी प्रभारी गैस प्लांट, कोतवाली रानीपुर तथा कांस्टेबल 176 गम्भीर तोमर शामिल रहे। रानीपुर पुलिस द्वारा वारण्टियों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहने की बात कही गई है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई