Indore Water Contamination Deaths: भागीरथपुरा में दूषित पानी से 25वीं मौत, अस्पताल में भर्ती हो चुका था युवक

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी के सेवन से जुड़े मामलों का दौर जारी है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यहां एक युवक की मौत हो गई, जिससे पानी से हुई मौतों की संख्या 25 तक पहुंच गई। युवक पहले ही गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

Indore Water Contamination Deaths:भागीरथपुरा में दूषित पानी से 25वीं मौत,  दो बार भर्ती हो चुका था युवक - Indore News: 25th Death Due To Contaminated  Water In Bhagirathpura, Indore; Young Man Had

स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में लंबे समय से पानी की समस्या है और कई घरों में पेयजल दूषित और असुरक्षित स्थिति में उपलब्ध है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि प्रभावित इलाके में पानी की जांच और शुद्धिकरण के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन लोगों को अभी भी सावधानीपूर्वक पानी का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि लगातार दूषित पानी पीने से हृदय, जिगर और किडनी सहित अन्य अंगों पर गंभीर असर पड़ सकता है। प्रशासन ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने और प्रभावित लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाने की घोषणा की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj