यूपी में चार की हत्या: फट गई थीं दिमाग की नसें…चेहरे-गर्दन और सिर की हड्डियां टूटी; क्रूरता देख कांपे डॉक्टर

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

उत्तर प्रदेश के एक जिले से दिल दहला देने वाली खबर आई है, जहां चार लोगों की सिर, चेहरे और गर्दन की हड्डियों को तोड़कर हत्या कर दी गई। स्थानीय पुलिस के मुताबिक मृतकों के शरीर पर चोटों का स्तर इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद डॉक्टर भी क्रूरता देखकर कांप उठे। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि यह हत्या सोची-समझी और योजनाबद्ध तरीके से की गई थी, न कि किसी साधारण विवाद का नतीजा।

यूपी में चार की हत्या:फट गई थीं दिमाग की नसें...चेहरे-गर्दन और सिर की हड्डियां  टूटी; क्रूरता देख कांपे डॉक्टर - Four People Murdered In Etah Up Brutality  Revealed In ...

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के पीछे पुरानी रंजिश और जमीन विवाद का हाथ हो सकता है। मृतकों के परिवार वालों ने बताया कि हाल के दिनों में उनके साथ धमकियां दी जा रही थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि हत्यारों ने बेहद बेरहमी से शरीर के महत्वपूर्ण हिस्सों को निशाना बनाया, जिससे मौत त्वरित और अत्यधिक दर्दनाक रही।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में कानून और व्यवस्था की कमजोरी को उजागर करती हैं। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आसपास के CCTV फुटेज तथा संदिग्धों की पहचान के लिए छानबीन कर रही है। प्रशासन ने मृतकों के परिवार को सुरक्षा और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj