UP News: 12 दिन का था बेटा, बुखार से हो गया दिव्यांग… 12 साल से झेल रहा दर्द; आपबीती सुना फफक पड़ी मां

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक दर्दनाक स्वास्थ्य मामला सामने आया है। जिले के 11 गांवों में बुखार से कई छोटे बच्चों के दिव्यांग होने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। महिलाओं और माता-पिता ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं और इलाज की कमी के कारण उनके छोटे बच्चों की सही समय पर देखभाल नहीं हो पाई।

Up News:12 दिन का था बेटा, बुखार से हो गया दिव्यांग... 12 साल से झेल रहा  दर्द; आपबीती सुना फफक पड़ी मां - Ghazipur News Of Mother Crying As She  Recounted Ordeal

एक माँ ने अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया कि उसका बेटा केवल 12 दिन का था, तभी तेज बुखार के चलते वह दिव्यांग हो गया। अपनी बच्ची या बच्चे की हालत को याद करते हुए महिला फफक-फफक कर रो पड़ी, और कहा कि यह दर्द वह पिछले 12 साल से झेल रही है। इस घटना ने पूरे गांव में चिंता और नाराज़गी बढ़ा दी है।

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इन घटनाओं की जांच और मेडिकल सर्वे किया जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि समय पर टीकाकरण, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और जागरूकता के अभाव में ऐसे मामले बढ़ सकते हैं। प्रशासन ने प्रभावित गांवों में मुफ्त चिकित्सा जांच और बच्चों के इलाज के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj