कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार *

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

*कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार *
दिनांक 20.01.2026 
“रानीपुर पुलिस ने अवैध जुआ सट्टा लगाते हुये दो आरोपीयो को धर दबोचा”
“आरोपी के कब्जे से 02 अदद मोबाईल,09 रजिस्टर सट्टा पर्ची व 6300 रु0 किये बरामद ”
           ““श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियो के विरूद्ध तबाडतोड कार्यवाही की जा रही है । उक्त अभियान के अन्तर्गत कल दिनांक 19.01.2026 की रात्रि में कोतवाली रानीपुर को सूचना प्राप्त हुई कि शिवलोक कालोनी गेट के अन्दर खाली मैदान में झोपडी के पास कुछ व्यक्ति अवैध  जुआ, सट्टा लगा रहा है, सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर अभि0 गण*1-यूतेश कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी  शिवलोककालोनी सांई मन्दिरके पास कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 37 वर्ष 2-विशाल पुत्र पवन कुमार निवासी ग्राम मिस्सरपुर थाना कनखल हरिद्वार उम्र 27वर्ष* को गिरफ्तार कर अभि0 के कब्जे से 02 अदद मोबाईल,09 रजिस्टर सट्टा पर्ची व 6300 रु0 किये बरामद कर गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध थाने पर मु0अ0सं0 21/26 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार आरोपी को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार आरोपी-
1- यूतेश कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी  शिवलोककालोनी सांई मन्दिरके पास कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 37 वर्ष
2-विशाल पुत्र पवन कुमार निवासी ग्राम मिस्सरपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार उम्र 27 वर्ष
बरामदगी-  02 अदद मोबाईल,09 रजिस्टर सट्टा पर्ची व 6300 रु0 नगद
*पुलिस टीम-
*1-उ0नि0 मनदीपसिंह कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
  2. हे0कानि0 हे0का0जगदेव सिंह  कोतवाली  रानीपुर
  3- कानि0 करम सिंह, कोतवाली रानीपुर
रिपोर्टर कमल कुमार (प्लेनेट न्यूज़ इंडिया )
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई