पंजाब के लुधियाना में कारोबारी के घर पर चोरी की बड़ी वारदात हुई है। कारोबारी के घर से 50 तोले सोने के गहने चोरी हुए हैं। इस वारदात को घर पर काम करने वाली नौकरानी ने अंजाम दिया और फरार हो गई।

लुधियाना के पॉश इलाके सराभा नगर में फर्नीचर कारोबारी के घर पर करोड़ों रुपयों के गहनों की चोरी हुई है। घर पर काम करने के लिए रखी नौकरानी ने 50 तोले सोने के जेवरात चोरी कर लिए। हैरानी की बात यह है कि आरोपी महिला ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब घर मालिक किसी पार्टी में गए थे और ड्राइवर घर में अकेला था। आरोपी महिला नौकरानी ने ड्राइवर को खाने में नशीला पदार्थ मिला कर खिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया और आरोपी महिला वारदात को अंजाम दे फरार हो गई।
जब फर्नीचर कारोबारी रवनीत सिंह का परिवार देर रात को घर आया तो दरवाजा खुला था। अंदर गए तो ड्राइवर बेसुध था। जेवरात गायब थे। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद थाना डिवीजन पांच की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले में कारोबारी रवनीत सिंह की शिकायत पर नेपाली मूल की महिला नौकरानी पार्वती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करने में जुटी है।
रवनीत सिंह के परिवार का भारत नगर चौक में फर्नीचर का कारोबार है। सराभा नगर में परिवार सहित वह रहते है। शनिवार की रात को वह अपने किसी जानकारी की बर्थडे पार्टी पर गए थे। नौकरानी पार्वती घर पर थी और रवनीत सिंह की गाड़ी का ड्राइवर घर पर बने अपने कमरे में था। शातिर नौकरानी ने नशीला पदार्थ मिला कर खाना ड्राइवर को खिला दिया और अलमारी के ताले तोड़ कर अंदर से करीब 50 तोले सोने के जेवरात और अन्य कीमती सामान के साथ साथ नकदी भी चोरी कर फरार हो गई।
पार्वती को 15 दिन पहले ही रखा था काम पर
रवनीत सिंह के घर पहले भी नेपाली महिला काम करती थी। करीब 15 साल तक उक्त महिला ने काम किया। करीब 15 दिन पहले वह घर चली गई और उसी ने रेफरेंस दिया और उसी के जरिए पार्वती उनके घर काम पर लगी थी। 15 दिन में उसने सारा घर चेक कर लिया और पता लगा लिया कि जेवरात कहां है और कौन सा कीमती सामान कहां है। वह मौके की तलाश में थी और शनिवार की देर रात को उसे मौका मिला तो वह वारदात को अंजाम दे फरार हो गई। जांच अधिकारी एएसआई सुखदीप सिंह ने बताया कि आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे है। जल्द ही आरोपी महिला का पता लगा लिया जाएगा।