शहीद ठीकरीवाला की बरसी: तीसरे वर्ष भी समारोह में नहीं आए CM मान, मंत्री चीमा और अमन अरोड़ा ने दी श्रद्धांजलि

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि जो लोग समाज और आम जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हो जाते हैं, उन्हें सदियों तक याद किया जाता है।

CM Bhagwant Mann did not attend death anniversary ceremony of martyr Tikriwala

बरनाला के गांव ठीकरीवाला में सोमवार को पंजाब सरकार की ओर से महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद सेवा सिंह ठीकरीवाला को उनकी 92वीं बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार तीसरे वर्ष भी बरसी समारोह में शामिल नहीं हुए। हालांकि पंजाब सरकार की तरफ से वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर और हलका विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी ने कार्यक्रम में पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि जो लोग समाज और आम जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए शहीद हो जाते हैं, उन्हें सदियों तक याद किया जाता है। शहीद सेवा सिंह ठीकरीवाला ऐसे ही महान योद्धा थे, जिन्होंने प्रजा मंडल आंदोलन के माध्यम से लोगों के हक के लिए लड़ाई लड़ी और अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानियों की बदौलत ही आज किसानों को अपनी जमीन का मालिकाना हक मिला है।

उन्होंने गांववासियों की मांग पर जल्द नर्सिंग कॉलेज शुरू करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से कॉलेज की मंजूरी अधूरी रह गई थी, जिसे जल्द पूरा कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। वहीं गांव में बन रही शहीद ठीकरीवाला की यादगार को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इसके लिए 20 लाख रुपये की ग्रांट जारी की गई थी और निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए डीसी बरनाला को निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों की स्मृतियों को संजोकर रखना सरकार का कर्तव्य है।

गांव के सरपंच किरणजीत सिंह और गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान जगसीर सिंह की अगुवाई में गांववासियों ने पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया। इससे पहले शहीद ठीकरीवाला के पोते अमरजीत सिंह ने गांव में पिछले तीन वर्षों से नर्सिंग कॉलेज का निर्माण न होने और पटियाला में शहीद ठीकरीवाला की प्रतिमा के आस पास सोलर लाइट लगा दी है जिससे उनकी प्रतिमा का दीदार करने में कठिनाई होती है उस पर नाराजगी जताई।

वहीं मंच संचालक सुरजीत सिंह ठीकरीवाला ने कहा कि पिछले साल वित्त मंत्री द्वारा जारी 20 लाख रुपये की ग्रांट का बिल अब तक बरनाला प्रशासन द्वारा पास नहीं किया गया, जिसके चलते मेमोरियल का काम अधूरा पड़ा है। साथ ही शहीद ठीकरीवाला की बरसी पर सरकारी छुट्टी घोषित करने में हो रही देरी पर भी रोष व्यक्त किया।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई