उज्जैन जिले के नागदा स्टेट हाईवे-17 पर ग्राम हताई पालकी के पास रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ईको कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 19 वर्षीय युवक शुभम पिता महेश, निवासी दिलीप नगर रतलाम की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को वाहन से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही मंडी और बिरलाग्राम थाने की डायल-112 टीम मौके पर पहुंची। आरक्षक लक्ष्मण बैरागी, पायलट नरेश गुप्ता और आरक्षक भुवान सिंह ने घायलों को जनसेवा अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया। घायलों में रतलाम निवासी दुर्गाबाई, इंदौर के अनिकेत प्रजापति और राकेश प्रजापति शामिल हैं। एक छोटे बच्चे को भी प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। कार में सवार बालिका पायल ने घटना की जानकारी इंदौर में अपने परिजनों को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
वहीं दूसरा हादसा नागझिरी थाना क्षेत्र के देवास रोड पर पेट्रोल पंप के सामने हुआ, जहां महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं की कार डंपर से टकरा गई। इस दुर्घटना में चार लोग—दीपक पानपुरा, गणेश, संदीप और सिद्धवर—घायल हो गए। सभी उज्जैन में महाकाल दर्शन के बाद सीहोर की ओर जा रहे थे। गनीमत रही कि दोनों वाहनों की रफ्तार कम थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने मौके से डंपर जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।