Ujjain News: कपड़ा लपेट कर आए थे बदमाश, पहले कार का कांच फोड़ा और फिर लगा दी आग

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र के एलपी भार्गव नगर में सोमवार तड़के सनसनीखेज वारदात सामने आई। सफेद कपड़े लपेटे दो बदमाशों ने गारमेंट और रियल एस्टेट व्यवसायी नरेश धनवानी की घर के बाहर खड़ी कार का कांच तोड़ा, उसमें ज्वलनशील पदार्थ डाला और आग लगाकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि आरोपी पूरी घटना का वीडियो भी बनाते नजर आए, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह वारदात किसी साजिश या सुपारी कांड का हिस्सा हो सकती है। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

Ujjain Businessman Car Fire | CCTV Footage Shows Arsonists; Police Action  Questioned

जानकारी के अनुसार कार क्रमांक MP-13 P1313 रविवार रात घर के बाहर खड़ी थी। रात करीब 2:30 से 3 बजे के बीच बाइक सवार बदमाश पहुंचे और पहले कार के शीशे तोड़े, फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी साफ दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित नरेश धनवानी ने बताया कि कुछ दिन पहले भी उनकी एमजी हेक्टर कार के कांच फोड़े गए थे, जिसकी शिकायत थाने में की गई थी, लेकिन पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की। अब दूसरी कार जलाने की घटना से परिवार दहशत में है।

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों की मंशा क्या थी और वीडियो बनाने के पीछे उनका क्या उद्देश्य था। फिलहाल बदमाशों की तलाश जारी है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई