Weather Update: बरेली में धूप से मौसम हुआ खुशगवार, सर्द हवा का असर बरकरार; 22 जनवरी से बारिश के आसार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मुख्य समाचार: बरेली के निवासियों को पिछले कुछ दिनों से दोपहर की सुनहरी धूप से बड़ी राहत मिली है, जिससे मौसम काफी खुशगवार हो गया है। हालांकि, पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण सुबह और रात की गलन अभी भी कम नहीं हुई है। मौसम विभाग (IMD) ने अब एक नया अपडेट जारी करते हुए 22 जनवरी से बारिश की संभावना जताई है।

Fog And Cold Weather Continue In Bareilly - Bareilly News - Weather:बरेली  में कोहरा और सर्दी का सितम जारी, 3.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा न्यूनतम  तापमान

मौसम का हाल: सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान करीब 20.2°C और न्यूनतम 4.5°C के आसपास दर्ज किया गया। सुबह के वक्त घना कोहरा देखा जा रहा है, लेकिन 10 बजे के बाद धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिल रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सक्रिय हो रहे ‘वेस्टर्न डिस्टर्बेंस’ (Western Disturbance) की वजह से अगले 48 घंटों में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।

बारिश का पूर्वानुमान: 22 जनवरी से बरेली और आसपास के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में बादल छाने और हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। यह सिलसिला 24 जनवरी तक जारी रह सकता है, जिससे एक बार फिर ठंड में इजाफा होने की उम्मीद है।

Planet News India की सलाह: धूप देखकर लापरवाही न बरतें, शाम होते ही सर्द हवाएं बीमार कर सकती हैं। बारिश के दौरान गाड़ी सावधानी से चलाएं।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई