Lottery System’ से होगा Mumbai के मेयर का चुनाव

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मुख्य समाचार: देश की सबसे अमीर नगर पालिका, BMC (बृहन्मुंबई नगर निगम) के मेयर चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई के अगले मेयर का चुनाव अब ‘लॉटरी सिस्टम’ के जरिए किया जाएगा। इस फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

'Lottery System' से होगा Mumbai के मेयर का चुनाव

क्या है पूरी प्रक्रिया? लॉटरी सिस्टम के तहत मेयर पद के आरक्षण (Reservation) का निर्धारण किया जाता है। इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए सीटों का आरक्षण एक पारदर्शी प्रक्रिया (Draw of Lots) के माध्यम से निकाला जाता है। इसी आधार पर तय होता है कि इस बार मेयर की कुर्सी किस वर्ग के खाते में जाएगी।

राजनीतिक मायने: मुंबई मेयर का पद बेहद रसूख वाला माना जाता है। लॉटरी सिस्टम आने से कई दिग्गजों के समीकरण बिगड़ सकते हैं, क्योंकि आरक्षण बदलते ही उम्मीदवारों की दावेदारी भी बदल जाती है। सभी प्रमुख पार्टियों की नजर अब इस ‘किस्मत के पिटारे’ पर टिकी है।

Planet News India सवाल: क्या आपको लगता है कि लॉटरी सिस्टम से मेयर का चुनाव निष्पक्ष होता है? अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें! 👇

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई