Shani Nakshatra Gochar: 20 जनवरी से बदलने वाली है इन 3 राशियों की दुनिया, शनि का नक्षत्र गोचर कराएगा बंपर धन लाभ, कमाई में आएगा बड़ा उछाल

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Shani Nakshatra Parivartan 2026: शनि देव जब भी अपनी राशि या नक्षत्र बदलते हैं तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है। इस समय शनि देव गुरु की राशि मीन में विराजमान हैं और पूरे साल ये इसी राशि में स्थित रहेंगे। लेकिन इस साल शनि 3 बार अपना नक्षत्र जरूर बदलेंगे। शनि का पहला नक्षत्र परिवर्तन 20 जनवरी 2026 को हो रहा है। इस दिन दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर शनि देव अपने ही नक्षत्र उत्तर भाद्रपद में प्रवेश करेंगे। शनि का ये नक्षत्र गोचर 3 राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा।

मिथुन राशि (Gemini)

शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन मिथुन राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। इस राशि वालों की किस्मत चमक जाएगी। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत हो जाएगी। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे। नौकरी में परिवर्तन से सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। खर्चों में कमी आएगी। पैतृक संपत्ति से लाभ मिलेगा।

कर्क राशि (Cancer)

कर्क राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र गोचर बेहद फायदेमंद साबित होगा। पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी। कारोबार में सफलता मिलेगी। विदेश में नौकरी प्राप्त करने का सपना पूरा हो सकता है। अचानक से धन की प्राप्ति के आसार दिख रहे हैं। अनेक माध्यमों से धन की प्राप्ति हो सकती है। कर्क राशि के बिजनेस करने वाले लोगों को खूब मुनाफा होगा और बिजनेस में विस्तार भी होगा। जमीन-जायदाद में वृद्धि हो सकती है।

मकर राशि (Capricorn)

मकर राशि वालों के लिए भी शनि का गोचर बेहद शुभ साबित होगा। कमाई में बड़ा उछाल आएगा। किसी काम में सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। निवेश से अच्छा लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे। संतान पक्ष से शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। Planet News India किसी भी ज्योतिषीय/धार्मिक दावे की स्वतंत्र रूप से सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई