MP News: मां की आंखों के सामने जिंदा जल गया जवान बेटा, कठोतिया गांव झकझोर देने वाली घटना, जानें मामला

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मध्य प्रदेश के कठोतिया गांव से एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एक मां के सामने ही उसका जवान बेटा आग की लपटों में घिरकर जिंदा जल गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया।

मां के सामने ही कुएं में कूद गया 16 साल का बेटा, 8 घंटे के बाद भी नहीं मिला शव - teen jumps into well in front of mother search ongoing

जानकारी के अनुसार युवक घर के आंगन में किसी काम में लगा था, तभी अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी, इसको लेकर अलग–अलग बातें सामने आ रही हैं। कुछ लोग शॉर्ट सर्किट की आशंका जता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि युवक के कपड़ों में किसी ज्वलनशील पदार्थ की वजह से आग भड़की। मां ने बेटे को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि वह कुछ नहीं कर सकीं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हादसा प्रतीत हो रहा है, फिर भी सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

इस हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को हिला दिया है। पड़ोसियों के मुताबिक मृतक बेहद मिलनसार स्वभाव का था और परिवार का इकलौता सहारा था। उसकी मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई