परिजनों के अनुसार, घटना से पहले दोनों को किसी का फोन आया था, जिसके बाद वे मिलने के लिए निकले थे। चाचा जगदीप सिंह ने डब्बरी गांव के कुछ युवकों पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या का शक जताया है और पुलिस से मांग की है कि मामले की जांच मर्डर एंगल से की जाए।

जालंधर के भोगपुर क्षेत्र में दो युवकों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतकों की पहचान गोपेश (17) और अर्शप्रीत सिंह के रूप में हुई है। दोनों युवक लोहड़ी की रात बाइक पर घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। 15 जनवरी की शाम को उनके शव बहराम श्रेष्ठा रोड से लिंक सड़क इट्टां बद्दी के पास मिले।
परिवार ने इस मामले में हत्या की साजिश का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि दोनों के सिर और माथे पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान थे। हैरानी की बात यह है कि घटनास्थल घर से करीब 5 किलोमीटर दूर था, लेकिन न तो बाइक टूटी थी और न ही मोबाइल फोन छीने गए थे। इससे एक्सीडेंट की थ्योरी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
परिजनों के अनुसार, घटना से पहले दोनों को किसी का फोन आया था, जिसके बाद वे मिलने के लिए निकले थे। चाचा जगदीप सिंह ने डब्बरी गांव के कुछ युवकों पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या का शक जताया है और पुलिस से मांग की है कि मामले की जांच मर्डर एंगल से की जाए। फिलहाल भोगपुर पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज किया है, लेकिन परिवार न्याय की मांग पर अड़ा है। 17 वर्षीय अर्शप्रीत के पिता लेबनान में काम करते हैं और उनके आने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। बेटे की मौत से परिवार सदमे में है और पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।