REET Exam: लेवल प्रथम और द्वितीय भर्ती परीक्षा आज से, शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कोटा में रीट लेवल प्रथम एवं द्वितीय शिक्षक भर्ती परीक्षा 20 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा में कोटा सहित अन्य जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रशासन ने परिवहन, पेयजल, शौचालय और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

Kota News: Security arrangements tightened in the city for REET Level I and II exams.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आज से 20 जनवरी तक कोटा मुख्यालय पर आयोजित की जाने वाली प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2025 (लेवल-प्रथम) एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा-2025 (लेवल-द्वितीय) रीट लेवल प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा में कोटा जिले के अतिरिक्त सवाई माधोपुर, बूंदी, झालावाड़, टोंक, उदयपुर के अभ्यर्थी भी सम्मिलित होंगे।

आज होने वाली परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12ः30 बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा के लेवल-प्रथम सामान्य के लिए 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 34 सरकारी और 23 प्राइवेट स्कूल हैं। इस सत्र में 16828 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर और परीक्षा समन्वयक ने बताया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टैंड पर चल शौचालय, पेयजय एवं सिटी बसों की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जा रही है। जिला परिवहन अधिकारी एवं रोडवेज द्वारा अन्य जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए पर्याप्त संख्या में बसों एवं अन्य साधनों की व्यवस्था की गई है।

परीक्षा के दौरान सुरक्षा को देखते हुए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 4-4 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। परीक्षा केन्द्र पर कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा अधिकृत फर्म द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। फर्म द्वारा ही एचएचएमडी से फ्रीस्किंग एवं बायोमेट्रिक की व्यवस्था की गई है। परीक्षा के दौरान निगरानी एवं पर्यवेक्षण के लिए 10 सर्तकता दल बनाए गए हैं। दल में एक आरएएस, एक आरपीएस एवं एक शिक्षा विभाग के अधिकारी की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घंटे पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा।