Rajasthan Weather News: राजस्थान में सर्दी से राहत के संकेत, पश्चि मी विक्षोभ से बढ़ेगा पारा

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

राजस्थान में शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान बढ़ेगा। न्यूनतम पारा 2–3 डिग्री चढ़ेगा। 22 से 24 जनवरी के बीच एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

Rajasthan Weather News:राजस्थान में सर्दी से राहत के संकेत, पश्चि मी विक्षोभ  से बढ़ेगा पारा - Western Disturbance Likely To Raise Temperatures In  Rajasthan From Saturday - Amar Ujala Hindi News Live

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। उत्तर-पश्चिमी जिलों में हल्के बादल छा सकते हैं, जिससे न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक इजाफा होने की उम्मीद है। वहीं 22 और 23 जनवरी को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। शुक्रवार को प्रदेश के 10 शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। हनुमानगढ़ और अलवर के ग्रामीण इलाकों में पाला पड़ने से ओस की बूंदें जमकर बर्फ में तब्दील हो गईं।

सीकर-अलवर सबसे ठंडे
करौली, अलवर, सीकर और फतेहपुर क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह तेज सर्दी का असर रहा। बीते 24 घंटों में अलवर और फतेहपुर सबसे ठंडे क्षेत्र रहे, जहां न्यूनतम तापमान करीब 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीकानेर, चूरू, सीकर, अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर और नागौर में कोल्ड वेव का प्रभाव बना रहा।
अलवर में सुबह हल्का कोहरा भी छाया रहा और खेतों में बर्फ जमी नजर आई। 

दिन में धूप से मिली राहत
दिन के समय धूप निकलने से लोगों को राहत मिली। प्रदेश के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 21 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। जोधपुर और बाड़मेर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा। धूप और सर्द हवाओं के कमजोर पड़ने से दिन का तापमान सामान्य से ऊपर रहा। सीकर में मौसम साफ रहा, हालांकि शीतलहर के कारण गलन बनी रही।

आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज से एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बीकानेर और जयपुर संभाग में ऊंचाई पर हल्के बादल छा सकते हैं और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है। इससे सुबह-शाम की सर्दी का असर कुछ कम होगा। इसके बाद 22 से 24 जनवरी के बीच एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

बीते 24 घंटों में मौसम का हाल

अजमेर में अधिकतम 28.1 और न्यूनतम 7.7 डिग्री, वनस्थली (टोंक) में 25.4 और 4.6 डिग्री, अलवर में 25.8 और 3 डिग्री, जयपुर में 25.4 और 9.5 डिग्री, पिलानी में 25.8 और 5 डिग्री, सीकर में 27 और 4.7 डिग्री दर्ज किया गया। कोटा में अधिकतम 25.6 और न्यूनतम 7.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 28.6 और 7 डिग्री, उदयपुर में 27.7 और 6.9 डिग्री, बाड़मेर में 29.6 और 9.5 डिग्री, जैसलमेर में 27.6 और 10.1 डिग्री रहा। जोधपुर में अधिकतम 29.6 और न्यूनतम 8.9 डिग्री, बीकानेर में 27.6 और 10.6 डिग्री, चूरू में 27.2 और 5.7 डिग्री, श्रीगंगानगर में 21 और 5.2 डिग्री, नागौर में 28.2 और 3.1 डिग्री दर्ज हुआ। जालोर में 27.7 और 4.8 डिग्री, सिरोही में 21.9 और 5.3 डिग्री, फतेहपुर में 27.7 और 3 डिग्री, करौली में 25.9 और 3.6 डिग्री, दौसा में 26.8 और 4.5 डिग्री रहा। प्रतापगढ़ में अधिकतम 27.7 और न्यूनतम 8.5 डिग्री, झुंझुनूं में 25.9 और 6.8 डिग्री तथा पाली में 29 और 4.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई