ओडिशा में आग में ग‍िरते ही धमाके के सा‍थ फटा च‍िप्स का पैकेट, बाहर आ गई बच्चे की आंख की पुतली

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

ओडिशा से एक बेहद चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक घर में आग के पास रखा चिप्स का पैकेट अचानक धमाके के साथ फट गया, जिसकी चपेट में आने से एक बच्चे की आंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। धमाका इतना तेज था कि बच्चे की आंख की पुतली बाहर आ गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

चिप्स पैकेट फटने से 8 साल के बच्चे की आंख बाहर निकली, कभी देख नहीं सकेगा,  परिवार ने कंपनी के खिलाफ दर्ज कराई FIR - India TV Hindi

जानकारी के मुताबिक बच्चा घर में खेल रहा था, तभी पास में जल रही आग में गलती से चिप्स का पैकेट गिर गया। पैकेट के अंदर भरी गैस और ज्वलनशील तत्वों के कारण कुछ ही सेकेंड में जोरदार विस्फोट हो गया। धमाके के टुकड़े सीधे बच्चे के चेहरे पर लगे, जिससे उसकी आंख और चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया। परिजन तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे।

डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। आंख की पुतली को गंभीर नुकसान पहुंचा है और उसकी रोशनी लौट पाना मुश्किल बताया जा रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि चिप्स और अन्य पैक्ड खाद्य पदार्थों के पैकेट में नाइट्रोजन गैस भरी होती है, जो आग के संपर्क में आने पर विस्फोटक बन सकती है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में पैक्ड खाद्य सामग्री को लेकर डर का माहौल है। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि चिप्स, कुरकुरे जैसे पैकेट आग, चूल्हे या गर्म स्थान के पास बिल्कुल न रखें। खासकर बच्चों के आसपास इस तरह की लापरवाही बेहद खतरनाक साबित हो सकती है।

परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है, क्योंकि बच्चे के इलाज में काफी खर्च आ रहा है। इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि रोजमर्रा की चीजें भी थोड़ी सी लापरवाही से जानलेवा बन सकती हैं।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई