Mumbai: मुंबई लोकल में लटककर शख्स ने की यात्रा, अचानक छूटा हाथ, फिसलने से हुई दर्दनाक मौत

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मुंबई लोकल ट्रेन से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भीड़भाड़ के चलते लोकल ट्रेन के दरवाजे पर लटककर यात्रा कर रहे एक शख्स का अचानक हाथ छूट गया, जिससे वह संतुलन खो बैठा और नीचे गिर पड़ा। गिरने के बाद शख्स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना मुंबई के उपनगरीय रेलवे मार्ग पर हुई, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई।

लोकल ट्रेन से उतर रहा था, बाड़ में फंस गई गर्दन, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन  पर 27 साल के लड़के की दर्दनाक मौत - India TV Hindi

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण मृतक दरवाजे पर लटककर सफर कर रहा था। ट्रेन की रफ्तार के दौरान अचानक झटका लगने से उसका हाथ पकड़ से छूट गया और वह सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उसकी जान चली गई। घटना के बाद यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन को रोका और रेलवे प्रशासन को सूचना दी।

सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसे के वक्त ट्रेन की गति क्या थी और क्या कोई सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हुआ था।

इस हादसे के बाद एक बार फिर मुंबई लोकल में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। रोजाना लाखों लोग लोकल ट्रेन से सफर करते हैं और भीड़ के चलते कई बार जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हो जाते हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि चलती ट्रेन में लटककर यात्रा न करें, क्योंकि जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है।

यह घटना मुंबई लोकल की भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर हकीकत को उजागर करती है। बावजूद इसके, यात्रियों की मजबूरी और समय की मार उन्हें ऐसे खतरनाक सफर के लिए मजबूर कर देती है, जिसका अंजाम कई बार बेहद दर्दनाक होता है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई