महाराष्ट्र और गोवा में DRI की ताबड़तोड़ कार्रवाई, करोड़ों का गांजा और कोकीन जब्त, 10 अरेस्ट

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

महाराष्ट्र और गोवा में ड्रग तस्करी के खिलाफ डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बड़ी और ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की मादक पदार्थों की खेप जब्त की है। इस संयुक्त ऑपरेशन में भारी मात्रा में गांजा और कोकीन बरामद की गई है, जबकि ड्रग्स तस्करी से जुड़े 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के बाद ड्रग माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

मुंबई एयरपोर्ट पर DRI और कस्टम की बड़ी कार्रवाई, करीब 55 करोड़ के नशे की  खेप पकड़ी | Maharashtra News DRI and Customs seize drugs worth Rs 55 crore  at Mumbai airport ann

DRI अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी कि महाराष्ट्र और गोवा के कुछ इलाकों में बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है। इसी इनपुट के आधार पर अलग-अलग टीमों का गठन कर कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। छापों के दौरान तस्करों के पास से करोड़ों रुपये कीमत का गांजा और कोकीन बरामद हुआ। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जब्त किए गए ड्रग्स को देश के बड़े शहरों में सप्लाई करने की तैयारी थी।

जांच एजेंसियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों में कुछ स्थानीय तस्कर हैं, जबकि कुछ का संबंध अंतरराज्यीय ड्रग नेटवर्क से बताया जा रहा है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि ड्रग्स की सप्लाई के लिए सुनियोजित तरीके से रास्ते और सुरक्षित ठिकानों का इस्तेमाल किया जा रहा था। DRI अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस पूरे रैकेट का मास्टरमाइंड कौन है और इसमें और कितने लोग शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे की जांच के लिए रिमांड मांगी जाएगी। DRI का कहना है कि ड्रग्स तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और इस तरह के अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि महाराष्ट्र और गोवा जैसे राज्यों में ड्रग तस्करी एक गंभीर चुनौती बनी हुई है। एजेंसियों ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई