Firozpur: गांव चक सोमियां में आवारा कुत्तों का कहर, लोहड़ी की पार्टी से लाैट रहे युवक को नोचकर मार डाला

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर प्रशासन ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसका खामियाजा आज एक युवक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।

young man attacked by Stray dogs in Chak Somiyan village firozpur

फिरोजपुर के विधानसभा हलका गुरुहरसहाय के गांव चक सोमियां में आवारा कुत्तों के हमले से एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलबीर सिंह पुत्र दारा सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में शोक और दहशत का माहौल है, वहीं प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार कुलबीर सिंह लोहड़ी की रात गांव के ही एक घर में आयोजित पार्टी में शामिल होने गया था। देर रात जब वह अपने घर के लिए निकला, तो रास्ते में आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों से बचने के प्रयास में युवक खेतों की ओर भागा, जहां कुत्तों ने उसे बुरी तरह नोच लिया।

सुबह ग्रामीणों ने खेत में युवक का खून से लथपथ शव पड़ा देखा, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि युवक की मौत आवारा कुत्तों के हमले के कारण हुई है। मृतक के परिजनों से बातचीत की, जिसमें परिवार ने किसी पर कोई शक न होने की बात कही। इसी कारण परिजनों की सहमति से पोस्टमार्टम नहीं करवाने का फैसला लिया गया और अंतिम संस्कार करने की बात कही गई।

मृतक कुलबीर सिंह अपने परिवार का अहम सहारा था। उसके परिवार में चार भाई, एक बहन और माता-पिता हैं। जवान बेटे की अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

गौरतलब है कि इसी गांव में एक माह पहले भी आवारा कुत्तों ने एक मासूम बच्ची पर हमला कर दिया था। उस समय ग्रामीणों की सूझबूझ से बच्ची की जान तो बच गई, लेकिन उसे गंभीर हालत में फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लंबे समय तक भर्ती रहना पड़ा था।

लगातार हो रही इन घटनाओं से गांववासियों में गहरा रोष है। लोगों का कहना है कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर प्रशासन ने समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसका खामियाजा आज एक युवक को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत सख्त कार्रवाई और स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई