लुधियाना में लूट: कारोबारी के ड्राइवर से 30 हजार कनाडाई डॉलर छीने, सफेद इनोवा में फरार हुए तीन बदमाश

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पीड़ित कारोबारी नितिन गोयल (निवासी जगरांव) के अनुसार उन्होंने 5 जनवरी को अपने ड्राइवर रवि कुमार को कनाडाई डॉलर देकर लुधियाना भेजा था। वहां उसके साथ लूट हो गई।

Robbery in Ludhiana Three robbers snatched 30 thousand Canadian dollars from businessman driver

लुधियाना के वेरका मिल्क प्लांट के सामने तीन बदमाशों ने जगरांव के एक कारोबारी के ड्राइवर से 30 हजार कनाडाई डॉलर (करीब 18-20 लाख रुपये) से भरा बैग छीन लिया। आरोपी इनोवा में फरार हो गए।

पीड़ित कारोबारी नितिन गोयल (निवासी जगरांव) के अनुसार उन्होंने 5 जनवरी को अपने ड्राइवर रवि कुमार को कनाडाई डॉलर देकर लुधियाना भेजा था। ड्राइवर रवि जगरांव से बस में लुधियाना पहुंचा। वह वेरका मिल्क प्लांट के सामने बस से उतरा। पहले ही घात लगाकर बैठे तीन युवक भी उसी बस से उसके पीछे नीचे उतरे।

बदमाशों ने पहले रवि से बैग के बारे में पूछताछ की और जैसे ही पता चला कि बैग में डॉलर हैं, तीनों ने झपट्टा मारकर बैग छीना और मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात कुछ ही सेकेंड में अंजाम दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एक सप्ताह की जांच के बाद धारा 304 व 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों की पहचान हरजीत सिंह, सकत्तर सिंह निवासी अमृतसर, स्टीफन निवासी गुरदासपुर, जसपाल सिंह और सरबजीत सिंह उर्फ गोसा निवासी लुधियाना के रूप में की है।

पुलिस के मुताबिक फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस टीमों ने कई इलाकों में छापेमारी तेज कर दी है, जबकि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। वहीं सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने सरबजीत सिंह को पकड़ लिया है। लूट का मास्टर माइंड भी उसे ही बताया जा रहा है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई