महाराष्ट्र की एक तहसील से प्रशासनिक उत्पीड़न का बेहद गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों ने सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की। पीड़ित परिवार ने राजस्व अधिकारियों पर लगातार मानसिक प्रताड़ना और उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

परिजनों के अनुसार, जमीन और दस्तावेजों से जुड़े एक मामले को लेकर वे लंबे समय से तहसील के चक्कर काट रहे थे। आरोप है कि अधिकारियों द्वारा बार-बार परेशान किया गया, काम के बदले रिश्वत मांगी गई और खुलेआम धमकियां भी दी गईं।
मानसिक दबाव और बेबसी से टूटकर परिवार के चारों सदस्यों ने एक साथ आत्महत्या करने की कोशिश की। गनीमत रही कि समय रहते उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं प्रशासन की ओर से पूरे प्रकरण की जांच का आश्वासन दिया गया है। यह घटना सिस्टम में फैली संवेदनहीनता और आम लोगों की मजबूरी को उजागर करती है।