Maharashtra: बेटे की मौत के बाद ससुर ने दी बहू की सुपारी, LIC के पैसों के लालच में रची साजिश

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

महाराष्ट्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेटे की मौत के बाद एक बुजुर्ग ससुर ने कथित तौर पर अपनी ही बहू की हत्या की सुपारी दे दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस साजिश के पीछे LIC बीमा की मोटी रकम हड़पने का लालच था।

Maharashtra: बेटे की मौत के बाद ससुर ने दी बहू की सुपारी, LIC के पैसों के  लालच में रची साजिश | Maharashtra hindi news Gondia son death father in law  hired a

जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले आरोपी के बेटे की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके नाम पर ली गई LIC पॉलिसी की रकम बहू को मिलनी थी। इसी रकम पर नजर टिकाए ससुर ने कथित तौर पर बहू को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

पुलिस के मुताबिक, ससुर ने इस काम के लिए पेशेवर बदमाशों से संपर्क किया और सुपारी दी। हालांकि समय रहते पुलिस को भनक लग गई और मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की साजिश समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल था। इस घटना ने एक बार फिर लालच में अंधे हो चुके रिश्तों की सच्चाई सामने ला दी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई