राहुल गांधी आ सकते हैं हरियाणा: कांग्रेस के जिलाध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर, जमीनी स्तर पर तैयार करेंगे धुरंधर

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने बताया कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का शिविर में आना तय है लेकिन आधिकारिक कार्यक्रम जारी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
Rahul Gandhi may visit Haryana

13 से 22 जनवरी तक कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर स्थित पंजाबी धर्मशाला में प्रस्तावित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 19 या 20 जनवरी को कुरुक्षेत्र पहुंचने की संभावना है। हालांकि, अभी उनके कार्यक्रम पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का शेड्यूल भी राहुल गांधी के साथ जारी होने की उम्मीद है। हाईकमान का मुख्य एजेंडा जिलाध्यक्षों को पार्टी की नीतियों से गहराई से अवगत कराना और उन्हें जमीनी स्तर पर प्रभावी रणनीतिकार के तौर पर तैयार करना है। प्रशिक्षण में हरियाणा और उत्तराखंड के जिलाध्यक्ष शामिल होंगे।

प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने बताया कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का शिविर में आना तय है लेकिन आधिकारिक कार्यक्रम जारी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान जिलाध्यक्षों को घर-घर पहुंचने, जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाने, वोट चोरी, अपराध में वृद्धि, किसानों से जुड़े सवालों और अन्य स्थानीय समस्याओं को तार्किक ढंग से सिरे तक पहुंचाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

दरअसल, करीब 11 साल बाद हरियाणा कांग्रेस के संगठन विस्तार को राहुल गांधी के नेतृत्व में अमलीजामा पहनाया गया। उन्होंने गुटबाजी पर सख्त रुख अपनाते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को स्पष्ट संदेश दिया था कि वे किसी दबाव या प्रभाव में आए बिना पार्टी के सेनापति की तरह अपने-अपने जिलों में काम करें। 

समीक्षा भी करेंगे राहुल, गुटबाजी बड़ी चुनौती

सूत्रों के मुताबिक संगठन विस्तार और नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के बाद राहुल गांधी समीक्षात्मक बैठक भी करेंगे। सख्त चेतावनियों के बावजूद प्रदेश कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं और उनके समर्थकों के बीच गुटबाजी के मामले सामने आते रहे हैं। ऐसे में कई वरिष्ठ नेताओं के लिए यह चुनौती बन गया है कि वे राहुल गांधी के समक्ष अपनी बात किस तरह रखें। प्रशिक्षण का उद्देश्य पार्टी को भीतर से मजबूत करना, गुटबाजी खत्म करना और जमीनी स्तर पर कांग्रेस को फिर से खड़ा करने की रणनीति नेताओं को बारीकी से समझाना है।

कार्यकारिणी गठन पर लग सकती है मुहर

सूत्र बताते हैं कि इस दौरान हरियाणा कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन पर भी मुहर लग सकती है। प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह कार्यकारिणी में शामिल किए जाने वाले सदस्यों की सूची तैयार करने में जुटे हैं। वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में यह सूची राहुल गांधी के समक्ष रखकर सहमति लेने की तैयारी है। राव नरेंद्र सिंह के अनुसार कार्यकारिणी की घोषणा कभी भी की जा सकती है।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई