Sawai Madhopur News: डैश कैमरा की निगरानी में टाइगर सफारी, अब वाहन चालक नहीं तोड़ पाएंगे नियम

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी के दौरान बढ़ती अनियमितताओं को रोकने के लिए वन प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। उप वन संरक्षक पर्यटन संजीव शर्मा ने आदेश जारी किया है कि रणथंभौर में चलने वाले सभी पर्यटक वाहन जिप्सी और कैंटर में अच्छी गुणवत्ता वाले डैश कैमरा लगाना अनिवार्य होगा। यह कदम सफारी के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
Ranthambore: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, कई  लोगों की एंट्री बैन | Ranthambore Tiger Reserve Government order entry  banned for tourist drivers & guides for ...
रणथंभौर में टाइगर सफारी के दौरान कई बार पर्यटक वाहन चालकों द्वारा वाहन को टाइगर के बेहद करीब ले जाने की घटनाएं सामने आती रही हैं। इससे न केवल टाइगर विचलित होते हैं बल्कि पर्यटकों की जान को भी खतरा पैदा हो जाता है। उप वन संरक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन के आदेशों के अनुपालन में यह आदेश जारी किया गया है। सभी वाहन मालिकों को अपने वाहनों में जल्द से जल्द डैश कैमरा लगाकर कार्यालय को सूचित करना होगा।

संजीव शर्मा के अनुसार, डैश कैमरा लगने से सफारी के दौरान नियमों की अनदेखी पर रोक लगेगी। वर्तमान में कई वाहन चालक सफारी के दौरान नियमों की अवहेलना कर टाइगर के बहुत करीब वाहन ले जाते हैं। डैश कैमरा होने के बाद इन गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और वाहन चालक निर्धारित दूरी बनाए रखेंगे। अगर कोई चालक नियम तोड़ता है, तो डैश कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

रणथंभौर में करीब साढ़े तीन सौ पर्यटक वाहन हैं और आदेश के अनुसार इस जनवरी माह के अंत तक सभी वाहनों में डैश कैमरा लगा दिए जाएंगे। वन्यजीव विशेषज्ञ बालेंदु सिंह ने कहा कि वाहन चालकों को टाइगर से उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए और सभी नियमों का पालन करना चाहिए ताकि डैश कैमरा लगाने की आवश्यकता ही न पड़े। वहीं रणथंभौर के गाइडों और वाहन चालकों का कहना है कि डैश कैमरा लगाने से सफारी के दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों पर अंकुश लगेगा।

पूर्व में भी वन विभाग ने सफारी वाहनों में जीपीएस लगाए थे ताकि वाहन चालक निर्धारित रूट से बाहर न जा सकें। वन विभाग सभी वाहनों की लगातार मॉनिटरिंग करता है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करता है। इसी कड़ी में अब डैश कैमरा लगाने के आदेश जारी किए गए हैं, ताकि टाइगर सफारी के दौरान पर्यटक वाहन चालक नियमों का सही तरीके से पालन करें और सफारी सुरक्षित बनी रहे।

सबसे ज्यादा पड़ गई