सोशल मीडिया के खतरों को उजागर करने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक किशोर को Instagram पर एक ‘लड़की’ के नाम से मैसेज आया। बातचीत बढ़ी, चैटिंग का सिलसिला कई दिनों तक चला और फिर मिलने का प्लान बनाया गया। किशोर जैसे ही तय जगह पर पहुंचा, वह एक खौफनाक साजिश का शिकार हो गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि Instagram अकाउंट फर्जी था और उसके पीछे अपराधियों का एक गिरोह सक्रिय था। आरोपियों ने किशोर को मिलने के बहाने बुलाया और वहां उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। शुरुआती जांच में लूट या आपसी रंजिश की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने खासतौर पर युवाओं और किशोरों को सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती और मिलने से पहले सतर्क रहने की सलाह दी है।