धू-धूकर जल उठी मुंबई लोकल ट्रेन, मची अफरा-तफरी, मध्य रेलवे की सेवाएं प्रभावित

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मुंबई में लोकल ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों के लिए एक बड़ा खतरा उस वक्त सामने आ गया, जब एक लोकल ट्रेन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रेन के एक हिस्से से धुआं उठने लगा और कुछ ही मिनटों में लपटें दिखाई देने लगीं। घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और लोग जान बचाने के लिए ट्रेन से बाहर निकलने लगे।

धू-धूकर जल उठी मुंबई लोकल ट्रेन, मची अफरा-तफरी, मध्य रेलवे की सेवाएं  प्रभावित; VIDEO - India TV Hindi

सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

इस घटना के चलते मध्य रेलवे की कई लोकल सेवाएं प्रभावित हुईं। कुछ रूट्स पर ट्रेनों को रोका गया तो कहीं डायवर्ट किया गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे सफर से पहले ट्रेनों की स्थिति की जानकारी जरूर लें।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई