अमृतसर में सुनार पर हमला: 425 ग्राम सोना लूटा, कार से टक्कर मारी फिर किरपानों से किया हमला; सामने आया वीडियो

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

आरोपियों ने पहले कार से टक्कर मारकर बाइक सवार सुनार को नीचे गिराया। इसके बाद तलवारें लेकर उसके पीछे भागे और सोना लूटकर फरार हो गए।

Attack on Jeweller in Amritsar

अमृतसर में दिनदहाड़े सोने की बड़ी लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बेखौफ बदमाशों ने एक सुनार को घेरकर किरपानों से उस पर हमला किया और लाखों रुपये का सोना लूटकर फरार हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

पीड़ित की पहचान अंतर्यामी कॉलोनी निवासी मुख्तियार सिंह के रूप में हुई है, जो पेशे से सुनार हैं। जानकारी के अनुसार मुख्तियार सिंह किसी काम से फ्लावर स्कूल के पास जा रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने पीछे से कार से पहले उन्हें टक्कर मारी। टक्कर होने पर पीड़ित गिर गया। इसके बाद गैंगस्टरों ने उस पर हमला कर दिया। खुद को बचाने के लिए पीड़ित भागा तो आरोपी उसके पीछे हथियार लेकर भागे।

आरोपियों ने किरपानें दिखाकर डराया और विरोध करने पर उस पर हमला कर दिया। इसके बाद बदमाश उसके पास से करीब 425 ग्राम सोना लूटकर मौके से फरार हो गए।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पिछले करीब एक महीने से उन्हें रंगदारी के लिए लगातार धमकी भरे फोन आ रहे थे, जिससे वह पहले से ही डरे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। लूट की पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM