जयदीप राठी हत्याकांड: पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा, शव को जलाकर यहां फेंके थे अवशेष

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

पानीपत के जयदीप राठी हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।  पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी से घटनास्थल की निशानदेही करवाई जिसमें यह बड़ा खुलासा हुआ है।
जयदीप राठी हत्याकांड:पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा, शव को जलाकर यहां फेंके  थे अवशेष - Update In Jaideep Rathi Murder Case In Panipat - Amar Ujala  Hindi News Live

इनेलो जिलाध्यक्ष कुलदीप राठी के भाई नेत्र रोग सहायक अधिकारी जयदीप राठी की हत्या के मामले में एक और खुलासा हुआ है। आरोपियों ने हत्या करने के बाद उनका शव जलाकर कुरुक्षेत्र की नरवाना ब्रांच नहर में फेंका था। पुलिस ने आरोपी जस्सी से घटनास्थल की निशानदेही कराई। एफएसएल की टीम की मदद से क्राइम सीन देखकर साक्ष्य तलाश किए। पुलिस ने नहर से अवशेष तलाश करने का प्रयास किया है। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम के साथ दिनभर नहर पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। उधर, मुठभेड़ में घायल आरोपी गुरदर्शन को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। फिलहाल उसको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि 27 दिसंबर को जीटी रोड बाबरपुर स्थित 2600 वर्ग गज की प्रॉपर्टी के विवाद में रास्ते से हटाने के लिए जयदीप राठी का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। आरोपी जसवंत उर्फ जस्सी ने उन्हें विवाद में समझौता कराने के लिए पंजाब के जीरकपुर बुलाया था। जब वह जीरकपुर पहुंचे तो आरोपी जस्सी उन्हें अपनी कार में ले गया था। उसके साथ उस समय गुरदर्शन और जलजीत सिंह भी थे।

नरवाना ब्रांच नहर में फेंके थे अवशेष

समझौते की बात करते करते समय गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने रविवार को आरोपी जसवंत उर्फ जस्सी को यमुनानगर के चाहरवाला गांव से गिरफ्तार किया था। सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश कर आठ दिन के रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपी जस्सी ने बताया कि उन्होंने हत्या के बाद जयदीप के शव को जला दिया और अवशेष कुरुक्षेत्र के ईस्माइलाबाद थाना क्षेत्र के शाहाबाद नलवी से ठोल जाने वाले सड़क से गुजर रही नरवाना ब्रांच नहर में फेंक दिए थे। 

पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

सीआईए वन प्रभारी फूल कुमार व सीआईए टू प्रभारी सुमित सरोहा की संयुक्त टीम मंगलवार को आरोपी जसवंत उर्फ जस्सी को नरवाना ब्रांच नहर पर लेकर पहुंची। एफएसएल की टीम के साथ क्राइम सीन भी देखा गया। इसके साथ ही पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम के साथ नहर में अवशेष तलाश करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया।

मुठभेड़ में घायल आरोपी गुरदर्शन को भेजा जेल

उधर, सदर थाना पुलिस ने रविवार रात को मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी गुरदर्शन को अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को रविवार को हुई मुठभेड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है। मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हत्या के मामले में आरोपी को दोबारा प्रोडक्शन रिमांड पर लिया जाएगा। उधर, मुठभेड़ के समय अंधेरे का फायदा उठाकर भागे आरोपी जलजीत सिंह की तलाश में भी टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई