Rajasthan News: जोधपुर मंडल में रेल यातायात प्रभावित, जैसलमेर रूट की कई ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में राईका बाग–जैसलमेर रेलखंड पर महत्वपूर्ण संरचनात्मक सुधार कार्यों के कारण बुधवार को कई ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रद्द रहेगा।

Before going to Jaisalmer, know which trains will not reach Jaisalmer today

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में तकनीकी सुधार कार्यों के कारण बुधवार को रेल यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। राईका बाग–जैसलमेर रेलखंड पर महत्वपूर्ण संरचनात्मक सुधार किए जा रहे हैं, जिसके चलते इस रूट की दो प्रमुख जोड़ी ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, जैसलमेर और थैयात हमीरा स्टेशनों के बीच स्थित ब्रिज संख्या 179, तथा जेठा चांधन और थैयात हमीरा स्टेशनों के बीच स्थित ब्रिज संख्या 170 पर तकनीकी कार्य किया जा रहा है। इन दोनों स्थानों पर ब्लॉक लिया गया है, जिससे इस रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से सीमित रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) हितेश यादव ने बताया कि ट्रेन संख्या 20492 साबरमती–जैसलमेर सुपरफास्ट, जो 6 जनवरी को साबरमती से रवाना हुई थी, बुधवार को जैसलमेर तक नहीं पहुंचेगी और केवल पोकरण स्टेशन तक ही संचालित की जाएगी। परिणामस्वरूप पोकरण से जैसलमेर के बीच यह ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

इसी तरह, वापसी में चलने वाली ट्रेन संख्या 20491 जैसलमेर–साबरमती सुपरफास्ट भी 7 जनवरी को जैसलमेर के बजाय पोकरण स्टेशन से ही प्रस्थान करेगी। इस वजह से जैसलमेर से पोकरण के बीच इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा। तकनीकी ब्लॉक का असर केवल सुपरफास्ट ट्रेनों तक ही सीमित नहीं है। ट्रेन संख्या 14704 लालगढ़–जैसलमेर एक्सप्रेस भी 7 जनवरी को अपने पूरे रूट पर नहीं चलेगी और केवल श्री भादरिया लाठी स्टेशन तक ही सीमित रहेगी।
वापसी में चलने वाली ट्रेन संख्या 14703 जैसलमेर–लालगढ़ एक्सप्रेस भी जैसलमेर से नहीं चलेगी और केवल श्री भादरिया लाठी स्टेशन से ही संचालित होगी। इसके कारण जैसलमेर और श्री भादरिया लाठी के बीच दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें और आवश्यकता पड़ने पर वैकल्पिक व्यवस्था करें। रेलवे ने कहा कि यह कार्य यात्रियों की दीर्घकालिक सुरक्षा और बेहतर रेल सेवा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। तकनीकी कार्य पूरा होते ही संबंधित रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन सामान्य कर दिया जाएगा।
सबसे ज्यादा पड़ गई