Amritsar: सतिंदर कोहली देर रात अदालत में पेश, 328 पावन स्वरूपों के गायब होने के मामले में हुई है गिरफ्तारी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

अदालत में सुनवाई के बाद कोहली को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। जांच एजेंसियां अब उससे मामले से जुड़े वित्तीय रिकॉर्ड, दस्तावेजों और जिम्मेदारियों को लेकर पूछताछ करेंगी।

सतिंदर कोहली गिरफ्तार, 328 स्वरूप चोरी मामले से पंजाब की सियासत गरमाई –  Hindi TV NEWS

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पावन स्वरूपों के गायब होने के मामले में गिरफ्तार एसजीपीसी के पूर्व सीए सतिंदर सिंह कोहली को वीरवार देर रात अदालत में पेश किया गया।

इस दौरान अदालत परिसर और आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी थी कि किसी को भी कोहली की मौजूदगी की भनक न लगे, इसके लिए उसे छातों से ढककर अदालत लाया गया।

दिनभर कोहली की पेशी को लेकर चर्चाएं चलती रहीं, लेकिन पुलिस ने रणनीति के तहत रात करीब 10:30 बजे उसे अदालत में पेश किया। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा कारणों और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर समय और तरीके को गोपनीय रखा गया। पेशी के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

अदालत में सुनवाई के बाद कोहली को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। जांच एजेंसियां अब उससे मामले से जुड़े वित्तीय रिकॉर्ड, दस्तावेजों और जिम्मेदारियों को लेकर पूछताछ करेंगी। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी निष्पक्षता और गंभीरता से की जा रही है, ताकि पावन स्वरूपों के लापता होने के पूरे सच का खुलासा हो सके। बताया गया है कि कोहली को सोमवार को एक बार फिर अदालत में पेश किया जाएगा।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई