बठिंडा में नहर में गिरी कार: एक दिन पहले खरीदी थी, टेस्ट ड्राइव करने निकले थे; एक की माैत

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

दर्जी का काम करने वाले मुस्लिम परिवार के करीबी रिश्तेदारों और भाइयों ने एक दिन पहले स्विफ्ट डिजायर कार खरीदी थी। टेस्ट ड्राइव लेने के लिए इरफान अंसारी ने गाड़ी को तेज गति से चलाया। इससे अनियंत्रित गाड़ी नहर में जा गिरी।

Car falls into canal in Bathinda one died

बठिंडा के परसराम नगर में बहमन दीवाना पुल के पास सोमवार देर रात एक कार नहर में गिर गई। कार में सवार तीन लोगों में से एक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान इरफान अंसारी (40) के रूप में हुई है। घटना रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला।

बठिंडा के परसराम नगर बहमन दीवाना पुल के पास रात करीब 1 बजे एक कार के नहर में गिरने की घटना सामने आई है। स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने कार में सवार तीन लोगों को बाहर निकाला, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, दर्जी का काम करने वाले मुस्लिम परिवार के करीबी रिश्तेदारों और भाइयों ने एक दिन पहले स्विफ्ट डिजायर कार खरीदी थी। टेस्ट ड्राइव लेने के लिए इरफान अंसारी ने गाड़ी को तेज गति से चलाया। इससे अनियंत्रित गाड़ी नहर में जा गिरी। इस घटना की जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई