प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत दिए, बोले- मुख्यमंत्री कर रहे हैं विचार

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जोधपुर में कहा कि राज्य में औद्योगिक निवेश बढ़ाना और प्रवासी राजस्थानी उद्यमियों को आमंत्रित करना हमारी प्राथमिकता है। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि समय आने पर इस पर फैसला होगा।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के माध्यम से राज्य का समग्र और औद्योगिक विकास हमारी प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में समृद्धि बढ़ाने के लिए प्रवासी राजस्थानी उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा। राठौड़ ने कहा कि हम Come in Rajasthan, Make in Rajasthan की भावना के साथ आगे बढ़ रहे हैं। यहां रॉ मटेरियल, स्किल्ड, सेमी-स्किल्ड और अनस्किल्ड मजदूर बड़ी संख्या में उपलब्ध हैं। मार्केट की भी कोई कमी नहीं है। हम निवेशकों को जमीन और बिजली जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान अब बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो चुका है और जल्द ही हम किसानों को मुफ्त बिजली देने की स्थिति में होंगे। उन्होंने कहा कि स्थाई और डबल इंजन की सरकार होने के कारण निवेशक राज्य सरकार पर भरोसा कर सकते हैं।

निकाय चुनाव से जुड़े सवाल पर राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहले अव्यवस्थित तरीके से वार्ड बनाए थे, कहीं 200 वोटर वाले तो कहीं 6000 वोटर वाले वार्ड बना दिए गए। उन्होंने कहा कि हमने इसे व्यवस्थित करने का काम किया है। समान जनसंख्या के आधार पर नए वार्ड बनाए गए हैं। ओबीसी आयोग की रिपोर्ट आने के बाद नोटिफिकेशन जारी कर जल्द चुनाव करवाए जाएंगे।

जोधपुर को भाजपा संगठन में स्थान नहीं मिलने के सवाल पर राठौड़ ने कहा- मैं खुद जोधपुर संभाग से हूं। हमारे साथ नाहरसिंह जोधा और आईंधन सिंह भाटी हैं। शहर और ग्रामीण दोनों जिलों के अध्यक्ष जोधपुर से हैं। आगे भी जोधपुर को प्रतिनिधित्व मिलेगा।

राजनीतिक नियुक्तियों पर उन्होंने कहा कि तैयारी चल रही है और बहुत जल्द नियुक्तियां की जाएंगी। उन्होंने बताया कि अरुण चतुर्वेदी को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है और अन्य नियुक्तियां भी प्रक्रिया में हैं। मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल को लेकर पूछे गए सवाल पर राठौड़ ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विवेकाधिकार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस पर विचार कर रहे हैं और समय आने पर फैसला करेंगे।

सबसे ज्यादा पड़ गई