उदयपुर जिले के सलूंबर उपखंड के सेमारी क्षेत्र में शनिवार देर रात दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। जहात फलां के गुड़ासर गांव में एक बुजुर्ग महिला और उसके नन्हे नाती की सोते समय धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।

सोते समय किया गया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय गौरी और उसका पांच वर्षीय नाती सुरेन्द्र घर के बाहर बने हॉल में सो रहे थे। रात के समय अज्ञात हमलावर ने दोनों पर कई बार धारदार हथियार से वार किए। गौरी के पैरों पर किए गए वार इतने खतरनाक थे कि उनके पैर के हिस्से अलग तक हो गए। वहीं मासूम बच्चे के शरीर पर भी गहरे घाव मिले।
सुबह ग्रामीणों ने दोनों के शव जमीन पर पड़े देखे तो पुलिस को खबर दी गई। कुछ ही देर में सेमारी थाना पुलिस, एफएसएल टीम और सलूंबर एसपी राजेश यादव मौके पर पहुंच गए।
लूट जैसा माहौल बनाने की कोशिश
एसपी राजेश यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि वारदात को लूटपाट जैसा दिखाने की कोशिश की गई है। बुजुर्ग महिला के पैरों से चांदी के कड़े जरूर उतारे गए, लेकिन घर से कोई अन्य सामान नहीं ले जाया गया। दोनों की मौत सिर पर किए गए वार के कारण हुई।
परिजनों ने दामाद को जिम्मेदार ठहराया
मृतका के पति धन्ना मीणा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हत्या उनके दामाद गंगाराम मीणा ने की है। परिजनों के अनुसार गंगाराम शराब के नशे में अक्सर झगड़ा करता था और कई बार परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे चुका था। घटना के बाद से गंगाराम फरार बताया जा रहा है।
पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी
दोनों शवों को सेमारी मोर्चरी भेज दिया गया है। पुलिस टीम तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन और फील्ड इनपुट के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।