सतना: घर की खिड़की से लटकता मिला 23 वर्षीय नवविवाहिता का शव, पुलिस जांच में जुटी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

सतना। नागौद थाना क्षेत्र के पोड़ी चौकी अंतर्गत पिथौराबाद गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 23 वर्षीय नवविवाहिता सगुण कुशवाहा का शव घर की खिड़की में रस्सी के सहारे लटका मिला। सूचना पर पोड़ी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू की।

चौकी प्रभारी आर.पी. वर्मा ने बताया कि मृतिका का विवाह करीब डेढ़ वर्ष पहले संतकुमार कुशवाहा से हुआ था। शुरुआती जांच में आत्महत्या के पीछे कोई स्पष्ट वजह नहीं मिली है। परिवारजनों ने भी किसी घरेलू विवाद या मनमुटाव की जानकारी से इनकार किया है।

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों पर स्थिति साफ हो सकेगी।
मामले में पुलिस परिवार, रिश्तेदारों और गांव के लोगों से पूछताछ कर विभिन्न संभावनाओं की जांच कर रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई