Shikhar Dhawan Birthday: डेब्यू टेस्ट में शतक से 100वें वनडे में सैकड़े तक…शिखर धवन के सात दमदार रिकॉर्ड्स

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Shikhar Dhawan Cricket Records : पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन आज 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम उनकी उपलब्धियों से आपको रूबरू करा रहे हैं। यहां उनके रिकॉर्ड्स पर चर्चा की गई है…

Shikhar Dhawan Records: शिखर धवन के ये बड़े रिकॉर्ड्स कर देंगे हैरान, आसपास  भी नहीं है कोई बल्लेबाज | shikhar dhawan big records in cricket dhawan  retires from international and domestic cricket - Hindi Oneindia

गुजरे वक्त में भारत को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दमदार शुरुआत दिलाने वाले शिखर धवन आज 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 दिसंबर, 1985 को दिल्ली में जन्मे शिखर भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन उनके रिकॉर्ड्स आज भी कायम हैं। यहां हम उनकी बेहतरीन उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे। आइये जानते हैं…

Shikhar Dhawan Birthday Cricket Career Record and Stats ICC Ranking Indian Cricketer Shikhar

डेब्यू टेस्ट में शतक
14 मार्च, 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलने उतरे शिखर धवन ने ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्होंने डेब्यू टेस्ट में 187 रनों की दमदार पारी खेलकर रिकॉर्ड्स बुक्स में अपना नाम दर्ज करा लिया। धवन भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 12वें बल्लेबाज बने। 

Shikhar Dhawan Birthday Cricket Career Record and Stats ICC Ranking Indian Cricketer Shikhar

टेस्ट मैच की एक पारी में शून्य पर आउट हुए फिर शतक जड़ा
अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए मशहूर धवन 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए थे। इसी मैच की दूसरी पारी में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए शतक जड़ा था और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली थी। वह एक मैच में शून्य पर आउट होने और शतक लगाने वाले 15वें बल्लेबाज बने।
Shikhar Dhawan Birthday Cricket Career Record and Stats ICC Ranking Indian Cricketer Shikhar
100वें वनडे में शतक
वनडे में रोहित शर्मा के साथ कभी भारत को दमदार शुरुआत दिलाने वाले धवन ने अपने करियर में कुल 167 मुकाबले (वनडे) खेले। इनमें उनके नाम 17 शतक और 39 अर्धशतक दर्ज हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम इस प्रारूप में बड़ी उपलब्धि दर्ज है। उन्होंने अपने 100वें वनडे मैच में शतक जड़ा था। धवन ऐसा करने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज हैं। यह कारनामा उन्होंने 10 फरवरी 2018 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में किया था। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज ने 109 रनों की पारी खेली थी।
Shikhar Dhawan Birthday Cricket Career Record and Stats ICC Ranking Indian Cricketer Shikhar
वनडे में सबसे ज्यादा बार नर्वस 90 का शिकार होने वाले सातवें बल्लेबाज धवन
जब कोई बल्लेबाज 90 का आंकड़ा छू लेता है तो उसकी नजरें शतक पर होती हैं। कई बार उसकी गलतियों की वजह से वह अपने सैकड़े से चूक जाता है। ऐसा धवन के साथ वनडे में सात बार हुआ। वह सात दफा नर्वस 90 का शिकार हुए। जिन बल्लेबाजों के साथ इस प्रारूप में ऐसा हुआ है, उनकी लिस्ट में धवन सातवें नंबर पर हैं।
Shikhar Dhawan Birthday Cricket Career Record and Stats ICC Ranking Indian Cricketer Shikhar
वनडे में सबसे तेज 6000 रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज
धवन के नाम वनडे में 6793 रन दर्ज हैं। वह इस प्रारूप में सबसे तेज 6000 रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज हैं।  यह उपलब्धि दिग्गज खिलाड़ी ने 18 जुलाई, 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हासिल की थी। इस मैच में धवन ने 140 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।
Shikhar Dhawan Birthday Cricket Career Record and Stats ICC Ranking Indian Cricketer Shikhar
किसी पारी में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले तीसरे खिलाड़ी
जिस तरह धवन अपनी बल्लेबाजी से विपक्षियों के लिए मुसीबत बने रहते थे, ठीक उसी तरह फील्डिंग से भी विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए संकट बनकर डटे रहते थे। फील्डिंग में उनका कोई सानी नहीं था। धवन के नाम वनडे मैच की किसी पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं।
Shikhar Dhawan Birthday Cricket Career Record and Stats ICC Ranking Indian Cricketer Shikhar
वनडे में 5000 रन और 50 कैच लेने वाले खिलाड़ी
धवन की बल्लेबाजी और फील्डिंग के दौरान उनकी मुस्तैदी किसी से छिपी नहीं हैं। वनडे में उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज है। वह इस प्रारूप में 5000 रन और 50 कैच लपकने वाले दुनिया के 77वें खिलाड़ी हैं।
NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई