स्मृति मंधाना के साथ शादी पोस्टपोन होने के बाद संत प्रेमानंद के आश्रम पहुंचे पलाश मुछाल, फोटो वायरल

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Palash Muchhal Visit To Premanand Maharaj: पलाश मुछाल क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ अपनी शादी पोस्टपोन होने के बाद हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे। उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Palash Muchhal visit to Sant Premanand Maharaj after postponement of his wedding with Smriti Mandhana

विस्तार

म्यूजिक कंपोजर पलाश मुछाल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ 23 नवंबर, 2025 को उनकी शादी होने वाली थी, मगर स्मृति के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते शादी पोस्टपोन हो गई है। इस बीच पलाश हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने वृंदावन पहुंचे हैं।

क्या प्रेमानंद महाराज के आश्रम में दिखे पलाश?
स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल की शादी की तैयारियां शुरू हो गई थीं। मेहंदी और हल्दी की रस्में हो चुकी थीं। मगर, शादी से चंद घंटे पहले अचानक स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और शादी पोस्टपोन हो गई। इसके बाद पलाश मुछाल की भी तबीयत बिगड़ गई, वे भी अस्पताल में भर्ती रहे। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। पलाश मुछाल की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वे प्रेमानंद महाराज के आश्रम में बैठे दिख रहे हैं।

मास्क लगाकर बैठे दिखे पलाश
यह तस्वीर प्रेमानंद महाराज के 02 दिसंबर के सत्संग की है। वायरल फोटो को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह शख्स पलाश मुछाल हैं। वे चेहरे पर मास्क लगाए सत्संग में बैठे हैं। बता दें कि शादी टूटने और स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत खराब होने के बीच पलाश मुछाल की एक महिला के साथ प्राइवेट चैट के स्क्रीनशॉट भी वायरल हुइ। इसके बाद पलाश पर ‘चीटिंग’ के आरोप लगे। हालांकि, इस तरह की खबरों पर पलाश और स्मृति ने अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

Palash Muchhal visit to Sant Premanand Maharaj after postponement of his wedding with Smriti Mandhana

क्या जल्द होगी पलाश-स्मृति की शादी?
पलाश और स्मृति की शादी पोस्टपोन होने के बाद कल मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 07 दिसंबर को दोनों शादी करने वाले हैं।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई