Bihar Weather: अगले पांच दिनों में तीन डिग्री तक गिरेगा पारा, राहगीरों को परेशान कोहरा; जानिए मौसम का हाल

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Weather Updates: मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में दिन के तापमान में मामूली बदलाव होगा, लेकिन रातें धीरे-धीरे और ठंडी होती जाएंगी। सुबह और देर शाम हल्की ठंड के साथ शीतलहर जैसा अहसास बढ़ सकता है।

Bihar Weather: Know about the weather of Bihar in the next 5 days, cold, fog will increase Patna news

दिसंबर आते ही बिहार में ठंड बढ़ने लगी है। आज सुबह में पटना, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, बेगूसराय समेत कई जिलों के कुछ इलाकों में कोहरा देखने को मिला। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण तापमान में गिरावट हो रही है। आने वाले चार से पांच दिनों में ठंड और बढ़ेगी न्यूनतम पर 3 डिग्री तक नीचे जा सकता है। उत्तर बिहार के जिलों में कोहरे का असर ज्यादा दिख सकता है। मौसम विभाग की माने तो दिसंबर महीने में पिछले साल की तुलना में अधिक ठंड पड़ने वाली है। सर्द हवाओं के कारण इस बार कड़ाके की ठंड पड़ेगी। कोल्ड वेव का भी सामना करना पड़ेगा।

जानिए, अगले पांच दिनों के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहने वाला है। बिहार के उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में ठंडी हवाओं के कारण सुबह-शाम ठंड थोड़ी बढ़ी हुई रहेगी। विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में राज्य के एक-दो इलाकों में सुबह हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना बनी रहेगी। वहीं अगले चार से पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। वहीं, न्यूनतम तापमान अगले 48 घंटों में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इसके बाद पारा सामान्य बना रहेगा। बदलते मौसम को देखते हुए विभाग ने लोगों से सुबह-शाम विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

जानिए पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहा। राज्य के किसी भी हिस्से में वर्षा दर्ज नहीं की गई। अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जिसमें सबसे अधिक तापमान 28 डिग्री सेल्सियस मोतिहारी में रिकॉर्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस (किशनगंज) से 17.7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। कई जिलों में तापमान में किसी तरह का खास उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया। धुंध की स्थिति के तहत पूर्णिया में न्यूनतम दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई