Planet News India

Latest News in Hindi

Varanasi Weather: वाराणसी में हवा बंद होने से प्रदूषण बरकरार, 11 दिन से यलो जोन में काशी

Varanasi Weather: वाराणसी में हवा बंद होने से प्रदूषण बरकरार, 11 दिन से यलो जोन में काशी
Varanasi Weather: वाराणसी में हवा बंद होने से प्रदूषण बरकरार, 11 दिन से यलो जोन में काशी

Varanasi News: वाराणसी में हवा बंद होने से प्रदूषण बरकरार है। ऐसे में 11 दिन से काशी यलो जोन में है। विशेषज्ञ की मानें तो अगले दो दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

Varanasi Weather: वाराणसी में हवा बंद होने से प्रदूषण बरकरार, 11 दिन से यलो जोन में काशी

हवा के बंद होने के चलते शहर में प्रदूषण बरकरार है। पिछले 11 दिनों से शहर यलो जोन से बाहर नहीं आ पा रहा है वहीं अब तो हल्के-फुल्के कोहरे की भी शुरुआत हो गई है। बुधवार को एक्यूआई 134 अंक दर्ज किया गया। भोर में 30 मिनट के लिए विजिबिलिटी 500 मीटर तक आ गई। दिन में तेज धूप के चलते पारा रोज के मुकाबले एक डिग्री ज्यादा रहा।

मंगलवार के 10.3 डिग्री के मुकाबले बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री कम 27.7 डिग्री सेल्सियस तक रहा। लखनऊ के यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले दो दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हल्का या मध्यम स्तर पर कोहरे की भी संभावना बन रही है।

भेलूपुर में सबसे प्रदूषित रही हवा 
बुधवार को सबसे प्रदूषित हवा भेलूपुर में बही। यहां का एक्यूआई 145 अंक, अर्दली बाजार का 135 अंक, मलदहिया का 130 अंक और बीएचयू का 128 अंक दर्ज किया गया।

कोहरा : अब बिना रिफ्लेक्टर के नहीं चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा
कोहरे को देखते हुए ऑटो, ई-रिक्शा में रिफ्लेक्टर जरूरी है। वाहनों में आगे सफेद, पीछे लाल और दोनों साइड पीले रंग का रिफ्लेक्टर होना चाहिए। ताकि सड़क हादसों से बचा जा सके। बिना रिफ्लेक्टर के ऑटो, ई-रिक्शा सड़क पर नहीं चलेंगे। नियम नहीं मानने वाले इन वाहनों का 10 हजार तक का चालान भी होगा।

बुधवार को संभागीय परिवहन कार्यालय में सहायक संभागीय अधिकारी (प्रवर्तन) सुधांशु रंजन ने ऑटो और ई-रिक्शा, बस, ट्रक यूनियन पदाधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान एआरटीओ सुधांशु रंजन ने यूनियन पदाधिकारियों से कहा कि ठंड और कोहरे को देखते हुए अपना और यात्रियों का बचाव करें। एक छोटी सी सावधानी बरतने से बड़े से बड़ा एक्सीडेंट टल सकता है। जीवन बहुत महत्वपूर्ण हैं, साथ ही जिन गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर नहीं होगा, उन गाड़ियों का 10000 रुपये तक का चालान यातायात विभाग व परिवहन विभाग द्वारा किया जा सकता हैं। बैठक में भगवान सिंह, देवनंदन सिंह, सुभाष सिंह, दीपक सिंह, आनंद अग्रहरि, अजय चौबे मौजूद रहे।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *