Varanasi Weather: वाराणसी में हवा बंद होने से प्रदूषण बरकरार, 11 दिन से यलो जोन में काशी

Varanasi News: वाराणसी में हवा बंद होने से प्रदूषण बरकरार है। ऐसे में 11 दिन से काशी यलो जोन में है। विशेषज्ञ की मानें तो अगले दो दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

हवा के बंद होने के चलते शहर में प्रदूषण बरकरार है। पिछले 11 दिनों से शहर यलो जोन से बाहर नहीं आ पा रहा है वहीं अब तो हल्के-फुल्के कोहरे की भी शुरुआत हो गई है। बुधवार को एक्यूआई 134 अंक दर्ज किया गया। भोर में 30 मिनट के लिए विजिबिलिटी 500 मीटर तक आ गई। दिन में तेज धूप के चलते पारा रोज के मुकाबले एक डिग्री ज्यादा रहा।
मंगलवार के 10.3 डिग्री के मुकाबले बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री कम 27.7 डिग्री सेल्सियस तक रहा। लखनऊ के यूपी आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले दो दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हल्का या मध्यम स्तर पर कोहरे की भी संभावना बन रही है।
