Jalandhar: प्रेमिका शादी से मुकरी, आहत युवक वीडियो बना फंदे पर झूला; कहा- तैनूं तेरा फ्यूचर मुबारक

जालंधर के भार्गव कैंप इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां प्रेम संबंध टूटने के बाद एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मरने से कुछ समय पहले अमनदीप नामक युवक ने एक वीडियो रिकॉर्ड की, जिसमें उसने अपनी मौत की वजह प्रेमिका द्वारा शादी से इंकार को बताया।
वीडियो में अमनदीप भावुक होकर कहता है, “बहुत हिम्मत चाहिए… मन नहीं कर रहा, पर और कोई रास्ता भी नहीं। तैनूं तेरा भविष्य मुबारक… शायद यह वीडियो तेरे तक पहुंचे भी ना। दो दिन सब रोएंगे, फिर मुझे भुला देंगे… बस यादों में ही रह जाऊंगा।”
उसकी यह बातें सुनकर साफ झलकता है कि वह अंदर ही अंदर कितना टूट चुका था।
परिजनों का आरोप है कि युवक को लड़की और उसके परिवार की तरफ से लगातार मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था और इसी दबाव के चलते उसने यह कदम उठा लिया। उनका कहना है कि लड़की ने अचानक शादी से इनकार कर दिया, जिससे अमनदीप गहरी निराशा में चला गया था।
जानकारी मिलते ही थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को फंदे से नीचे उतारा। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। जांच अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि परिवार के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और उसी आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।
