Planet News India

Latest News in Hindi

Gujarat: गुजरात के भरूच में हादसा, दवा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत; करीब 20 कर्मी जख्मी|

Gujarat: गुजरात के भरूच में हादसा, दवा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत; करीब 20 कर्मी जख्मी|
Gujarat: गुजरात के भरूच में हादसा, दवा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत; करीब 20 कर्मी जख्मी|

Boiler Explosion In Pharmaceutical Factory: गुजरात के भरूच जिले में बुधवार तड़के एक दवा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण आग लग गई, जिसमें कम से कम दो श्रमिकों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।

Gujarat: गुजरात के भरूच में हादसा, दवा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत; करीब 20 कर्मी जख्मी|

विस्तार

गुजरात के भरूच जिले में एक दवा फैक्टरी में बॉयलर फटने और उसके बाद आग लगने से दो श्रमिकों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 20 कर्मियों के घायल होने की सूचना है। मामले में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सायखा जीआईडीसी इलाके में स्थित फैक्ट्री में तड़के करीब 2.30 बजे हुई। भरूच के जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना ने कहा, ‘फैक्ट्री के अंदर एक शक्तिशाली बॉयलर विस्फोट के कारण भीषण आग लग गई।’ उन्होंने बताया कि बाद में आग पर काबू पा लिया गया।

धमाके के बाद ढह गई फैक्टरी की इमारत
उन्होंने कहा, ‘विस्फोट इतना जोरदार था कि फैक्टरी की पूरी इमारत ढह गई। ज्यादातर मजदूर किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे, लेकिन दो फंस गए और उनकी मौत हो गई। आग बुझने के बाद उनके शव मलबे से बरामद किए गए। इस घटना में लगभग 20 मजदूर मामूली रूप से घायल हुए हैं।’

हादसे के बाद घटनास्थल की जांच जारी
जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना ने बताया कि दमकल विभाग, पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीमें घटनास्थल की गहन जांच कर रही हैं क्योंकि कुछ मजदूरों ने दावा किया है कि विस्फोट के बाद एक व्यक्ति लापता हो गया है और संभवतः इमारत के अंदर फंस गया है।

फैक्टरी के लाइसेंस और अनुमति की जांच जारी
जिला कलेक्टर गौरांग मकवाना के अनुसार, औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य निदेशक (डीआईएसएच) के अधिकारी भी घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि वे जांच कर रहे हैं कि फैक्टरी के पास सभी आवश्यक लाइसेंस और अनुमतियां थीं या नहीं।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *