Planet News India

Latest News in Hindi

Delhi Blast: पूरी तरह तैयार नहीं था बम… दो तरह के थे विस्फोटक, दो कारतूस मिले; दिल्ली ब्लास्ट में नए खुलासे|

Delhi Blast: पूरी तरह तैयार नहीं था बम… दो तरह के थे विस्फोटक, दो कारतूस मिले; दिल्ली ब्लास्ट में नए खुलासे|
Delhi Blast: पूरी तरह तैयार नहीं था बम… दो तरह के थे विस्फोटक, दो कारतूस मिले; दिल्ली ब्लास्ट में नए खुलासे|

दिल्ली ब्लास्ट के बाद जांच में कई नए खुलासे हुए हैं। फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़े पुलवामा के डॉ. उमर ने धमाका किया था। बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देना था। वहीं, मौके से जांच के दौरान दो विस्फोटक मिले हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम हुए कार धमाके को फरीदाबाद के सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल से जुड़े उमर नबी ने अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी डॉ. उमर की भी धमाके में मौत हो गई। इससे धमाके की कड़ियां पुलवामा से भी जुड़ गई हैं। 

उमर का शव क्षत-विक्षत होने के कारण पहचानना मुश्किल है। ऐसे में शव की पहचान के लिए उमर की मां का डीएनए सैंपल लिया गया है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जांच मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी। इससे स्पष्ट संकेत है कि विस्फोट को सरकार आतंकी कृत्य मान रही है।

Delhi Blast: पूरी तरह तैयार नहीं था बम… दो तरह के थे विस्फोटक, दो कारतूस मिले; दिल्ली ब्लास्ट में नए खुलासे|
जांच एजेंसियों का मानना है कि मॉड्यूल का मकसद बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देना था। इस बीच, मृतकों की संख्या 12 हो गई है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, आई 20 कार के रूट का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें एक नकाबपोश कार चलाता नजर आ रहा है।
Delhi Blast big reveal Bomb not fully prepared car contained two types of explosives Umar carried out blast
यह नकाबपोश उमर ही था। पुलिस ने उमर के पिता गुलाम नबी भट, उसके दो भाइयों और दोस्त सज्जाद समेत कार की खरीद-फरोख्त से जुड़े तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। अल फलाह विश्वविद्यालय से भी उसके सहकर्मी डॉक्टर हिरासत में लिए गए हैं, फिलहाल उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है।
Delhi Blast big reveal Bomb not fully prepared car contained two types of explosives Umar carried out blast
पुलवामा का तारिक गिरफ्तार
अधिकारियों ने बताया, उमर को आई 20 कार देने वाले पुलवामा के तारिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, हमले में जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का हाथ है, जो कश्मीर, हरियाणा व उत्तर प्रदेश तक फैला है।

Delhi Blast big reveal Bomb not fully prepared car contained two types of explosives Umar carried out blast
पुलिस छापे के दौरान उमर ने बदल ली थी अपनी जगह
इसमें तीन डॉक्टरों समेत आठ लोग पकड़े गए थे और करीब 3,000 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था। पुलिस छापे के दौरान उमर ने अपनी जगह बदल ली, जिसके कारण वह गिरफ्तारी से बच गया। 
Delhi Blast big reveal Bomb not fully prepared car contained two types of explosives Umar carried out blast
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के लेधपोरा निवासी उमर भी फरीदाबाद के अल फलाह मेडिकल कॉलेज में सहायक प्रोफेसर था। सोमवार को फरीदाबाद में छापों में आतंको मॉडयूल के खुलासे के चंद घंटे में ही लाल किले के सामने भीषण धमाका हो गया था।
Delhi Blast big reveal Bomb not fully prepared car contained two types of explosives Umar carried out blast
कार में अकेला ही था उमर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लाल किले व आसपास के रास्तों से सीसीटीवी खंगालने के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं। उमर कार में अकेला सवार था। हालांकि सोमवार को पुलिस आयुक्त ने कार में तीन लोगों के होने की बात कही थी।
कार का 11 घंटे का रूट
उमर कार में करीब तीन घंटे सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में रहा। वह इंटरनेट पर फरीदाबाद में अपने साथियों की गिरफ्तारी की खबरें देखता रहा। जांच एजेंसियों ने उमर की कार के 11 घंटे के रूट की पहचान कर ली है।
Delhi Blast big reveal Bomb not fully prepared car contained two types of explosives Umar carried out blast
कश्मीर में चार पकड़े
पुलिस और एजेंसियों ने कश्मीर में छापा मारकर चार लोगों को हिरासत में लिया है। इन चारों में से दो को धमाके और आतंकी मॉड्यूल की पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया है।
Delhi Blast big reveal Bomb not fully prepared car contained two types of explosives Umar carried out blast
यूएपीए और विस्फोटक अधिनियम में मामला दर्ज
दिल्ली पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और विस्फोटक अधिनियम की उन धाराओं में मामला दर्ज किया है जो आतंकी हमले की सजा और साजिश से जुड़ी हैं।
Delhi Blast big reveal Bomb not fully prepared car contained two types of explosives Umar carried out blast
दो कारतूस बरामद, दो तरह के विस्फोटक मिले
जांच एजेंसियों ने मौके से दो कारतूस और दो तरह के विस्फोटकों के नमूने मिले हैं। फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) के विशेषज्ञ इनकी जांच में जुटे हैं। इसमें एक अमोनियम नाइट्रेट है। दूसरा विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट से भी ज्यादा घातक बताया जा रहा है। अब तक 40 से ज़्यादा नमूने एकत्र किए जा चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार, एफएसएल टीम को घटनास्थल का निरीक्षण करते समय दो कारतूस मिले हैं। दो अलग-अलग तरह के विस्फोटकों के नमूने एकत्र किए हैं। प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि विस्फोटकों में से एक नमूना अमोनियम नाइट्रेट प्रतीत होता है। एक अधिकारी ने कहा, “दूसरा विस्फोटक नमूना अमोनियम नाइट्रेट से ज़्यादा शक्तिशाली माना जा रहा है।
Delhi Blast big reveal Bomb not fully prepared car contained two types of explosives Umar carried out blast
आशंका : बौखलाहट व घबराहट में विस्फोट
एजेंसियां जांच पूरी होने तक इसे आत्मघाती हमला नहीं मान रही। अधिकारियों ने बताया, आशंका है कि उमर गिरफ्तारी के डर से भागा था, बौखलाहट व घबराहट में विस्फोट हुआ। हालांकि यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि पूर्वनियोजित आत्मघाती हमला था या दुर्घटनावश ऐसा हुआ।
Delhi Blast big reveal Bomb not fully prepared car contained two types of explosives Umar carried out blast
उमर कार में विस्फोटक, संभवतः अमोनियम नाइट्रेट ले जा रहा था। पुलिस की शुरुआती जांच में विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट, ईंधन तेल और डेटोनेटर के इस्तेमाल की आशंका है। सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, एनसीआर से लेकर जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने आतंकी मॉड्यूल पर कार्रवाई की थी, जिससे उमर डर गया था।
Delhi Blast big reveal Bomb not fully prepared car contained two types of explosives Umar carried out blast
पूरी तरह तैयार नहीं था बम
सुरक्षा एजेंसियों के धमाके को आत्मघाती हमला नहीं मानने के पीछे तर्क है कि उमर ने कार से सीधे टक्कर नहीं मारी, जैसा कि आत्मघाती हमलावर करते हैं। बम भी पूरी तरह विकसित नहीं था। धमाके से मौके पर कोई गड्ढा भी नहीं हुआ। कोई छर्रे या धातु की कोई अन्य वस्तु भी नहीं बरामद हुई। धमाके के समय कार चल रही थी। आईईडी का इस्तेमाल नहीं किया गया।
Delhi Blast big reveal Bomb not fully prepared car contained two types of explosives Umar carried out blast
बड़ी साजिश नाकाम 
एजेंसियों का मानना है कि कार में जितना विस्फोटक था, अगर उसका ठोस साजिश के अनुसार इस्तेमाल किया गया होता, तो नुकसान बहुत बड़ा होता। सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और संदिग्ध आतंकी मॉडयूल पर समन्वित कार्रवाई से यह टल गया।
Delhi Blast big reveal Bomb not fully prepared car contained two types of explosives Umar carried out blast
छापे… सख्ती और तलाशी
दिल्ली में कई जगहों पर छापे मारे गए। पुलिस हाई अलर्ट पर है। हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पार्किंग स्थलों की फुटेज पर भी नजर रखी जा रही है। संदिग्धों को पकड़ने के लिए दरियागंज और पहाड़गंज के होटलों और गेस्ट हाउसों में रात भर तलाशी अभियान चलाया गया।
Delhi Blast big reveal Bomb not fully prepared car contained two types of explosives Umar carried out blast
राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच
दिल्ली में सभी सीमा चौकियों पर वाहनों की जांच की जा रही है। दिल्ली में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की गहन जांच और सत्यापन किया जा रहा है। दिल्ली यातायात पुलिस ने प्रतिबंधों और डायवर्जन की एडवाइजरी भी जारी की है।
Delhi Blast big reveal Bomb not fully prepared car contained two types of explosives Umar carried out blast
मृतकों के परिजनों को 10 लाख घायलों को भी आर्थिक सहयोग
दिल्ली सरकार धमाके में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देगी। अस्थायी रूप से अशक्तों को 5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख और साधारण घायलों को 20 हजार रुपये सहायता राशि दी जाएगी।
Delhi Blast big reveal Bomb not fully prepared car contained two types of explosives Umar carried out blast
जैश की महिला शाखा की प्रमुख है डॉक्टर शाहीन
सफेदपोश आतंकी नेटवर्क के खिलाफ अभियान में गिरफ्तार डॉ. शाहीन सईद जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े संगठन जमात-उल-मोमिनात की सदस्य थी। अधिकारियों ने शुरुआती जांच के आधार पर दावा किया कि महिला डॉक्टर पाकिस्तानियों के साथ संपर्क में थी। जमात-उल-मोमिनात को जैश सरगना हाफिज सईद ने बनाकर अपनी बहन सादिया अजहर को इसकी कमान सौंपी थी।
Delhi Blast big reveal Bomb not fully prepared car contained two types of explosives Umar carried out blast
अधिकारियों के मुताबिक, शाहीन (35) भारत में जैश की महिला भर्ती शाखा से जुड़ी थी। उसे संगठन में महिलाओं की भर्ती का निर्देश मिला था। लखनऊ में शाहीन के पिता सईद अंसारी ने उसकी संलिप्तता के बारे में अनभिज्ञता जताई, लेकिन महिला डॉक्टर की गतिविधियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने शाहीन के भाई डॉ. परवेज को हिरासत में लिया है।
Delhi Blast big reveal Bomb not fully prepared car contained two types of explosives Umar carried out blast
निशाने पर थीं छात्राएं
भर्ती के लिए महिलाएं और विशेष तौर पर छात्राएं संगठन के निशाने पर थीं। इसलिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कई शैक्षणिक संस्थानों और निजी स्कूलों पर निगरानी बढ़ा दी है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई इस्लामिक स्टेट (आईएस) की तर्ज पर भारत में भी महिलाओं को भर्ती करना चाहती है।
Delhi Blast big reveal Bomb not fully prepared car contained two types of explosives Umar carried out blast
महाराष्ट्र में शादी, 2015 में तलाक
शाहीन की महाराष्ट्र के जफर हयात से शादी हुई थी। 2015 में दोनों का तलाक हो गया।
ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *