Planet News India

Latest News in Hindi

Kangra News: कोल्ड ड्रिंक पीकर मिटाई थकान, फिर दुकान से 1.30 लाख उड़ा ले गए चोर

Kangra News: कोल्ड ड्रिंक पीकर मिटाई थकान, फिर दुकान से 1.30 लाख उड़ा ले गए चोर
Kangra News: कोल्ड ड्रिंक पीकर मिटाई थकान, फिर दुकान से 1.30 लाख उड़ा ले गए चोर

ज्वालामुखी में चोरों ने किराना दुकान में 1.30 लाख की चोरी की, वारदात से पहले खाई आइसक्रीम और पी कोल्ड ड्रिंक

कांगड़ा जिले के उपमंडल ज्वालामुखी के अंब डोली पठियार में रविवार देर रात चोरी की एक अनोखी वारदात सामने आई। यहां चोरों ने एक किराना दुकान में सेंधमारी कर 1.30 लाख रुपये उड़ा लिए। खास बात यह रही कि चोरी से पहले चोरों ने दुकान में रखी आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट का मजा लिया — जैसे मानो जश्न मना रहे हों।Kangra News: कोल्ड ड्रिंक पीकर मिटाई थकान, फिर दुकान से 1.30 लाख उड़ा ले गए चोर

घटना का पता सोमवार सुबह तब चला जब दुकानदार पंकज चंदेल दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने देखा कि शटर टूटा हुआ है और अंदर कैश काउंटर खाली पड़ा है, जबकि सामान बिखरा हुआ था। पंकज ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और बताया कि करीब ₹1.30 लाख नकद गायब है।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। चोरों ने पहचान छिपाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी की डीवीआर मशीन भी साथ ले गए, जिससे जांच में मुश्किलें बढ़ गई हैं।

एसपी देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि घटना स्थल से फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत एकत्र किए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

इस वारदात से इलाके के लोगों में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में रात की गश्त बढ़ाई जाए और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *