Rajasthan: ‘आखिर कौन है CM भजनलाल का सलाहकार’, गहलोत का तंज; ‘अहंकार और बुराई का साथ’ देने की बात पर क्या कहा?


राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कामकाज को लेकर कड़ा प्रहार किया। जयपुर आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय कोई कार्य संस्कृति नहीं है और जनता त्राहिमाम कर रही है। न कहीं सुनवाई हो रही है, न ही समस्या समाधान।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने विधानसभा चुनावों में हॉर्स ट्रेडिंग के जरिये उनकी सरकार गिराने की कोशिश की, लेकिन असफल रही। वहीं, कन्हैयालाल हत्याकांड का हवाला देते हुए गहलोत ने कहा कि पीड़ित परिवार अब भी न्याय की प्रतीक्षा में है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये सहायता और दोनों बेटों को नौकरी दी थी, फिर भी भाजपा ने इस मुद्दे को चुनावी हथियार बनाया।
जयपुर डंपर हादसे पर गहलोत ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक मृतकों और घायलों के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया। उन्होंने सीएम शर्मा को पत्र लिखकर मुआवजा दिलाने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आज स्थिति यह है कि बिना धरने-प्रदर्शन के सरकार मुआवजा तक नहीं देती।
वहीं, वंदे मातरम की 150वीं जयंती कार्यक्रम पर गहलोत ने कहा कि इसे पूरे देश का कार्यक्रम होना चाहिए था, पर भाजपा ने इसे पार्टी कार्यक्रम बना दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार संवेदनहीन है और किसी मंत्री में जिम्मेदारी का भाव नहीं दिख रहा। भाजपा के अपने कार्यकर्ता और विधायक भी निराश हैं क्योंकि उनके काम तक नहीं हो पा रहे।
8006478914,8882338317
WhatsApp us