Punjab: बेटे का जन्मदिन… दवाई लेने घर से निकले पिता की अगले दिन मिली लाश, पत्नी बोली- मर्डर हुआ

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

बटाला (पंजाब):
शहर में शुक्रवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब न्यू मॉडल टाउन के पास सुनसान जगह पर एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक की पहचान वरिंदरपाल सिंह (38) निवासी प्रेम नगर, बटाला के रूप में हुई है।Man Dead Body Found In Batala Murder Suspected - Amar Ujala Hindi News Live  - Punjab:बेटे का जन्मदिन... दवाई लेने घर से निकले पिता की अगले दिन मिली लाश,  पत्नी बोली- मर्डर

सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

💊 दवाई लेने निकला था, लौटा नहीं घर

मृतक की पत्नी ममता ने बताया कि उसका पति वीरवार शाम को ओट सेंटर से दवाई लेने गया था।
उसी दिन बेटे का जन्मदिन भी था, लेकिन देर रात तक वरिंदरपाल घर नहीं लौटे।
सुबह पुलिस ने फोन कर शव की पहचान करवाई — जो उनके पति का ही निकला।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

👮 पुलिस ने शुरू की जांच, फॉरेंसिक टीम मौके पर

डीएसपी सिटी संजीव कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना के बाद फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया।

“पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।” – डीएसपी संजीव कुमार

फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई