Chhath Puja Live: पटना समेत पूरे बिहार में श्रद्धालुओं ने दिया भगवान सूर्य को अर्घ्य, जानिए कहां-क्या हुआ
        
        
Chhath Puja Sandhya Arghya Time: छठ महापर्व हर जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है। छठ घाटों पर खास इंतजाम किए गए हैं। पटना में 109 गंगा घाट, 65 तालाब और 46 पार्कों में महापर्व हो रहा है।

बांका में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
लोक आस्था के महापर्व छठ के तीसरे दिन बांका के सभी छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा । नदी, तालाब और पोखरों के तट भक्ति गीतों और दीपों की रोशनी से आलोकित हो उठे। व्रतधारियों ने परिवार की सुख-समृद्धि और समाज की मंगलकामना के साथ डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजधजकर पूजा अर्चना की, वहीं पुरुषों और बच्चों ने श्रद्धा भाव से सहयोग किया।

गंडक नदी के घाट पर पहुंचे नित्यानंद राय
हाजीपुर के गंडक नदी के घाट पर नित्यानंद राय पहुंचे सभी प्रोटोकॉल को नजरअंदाज करते केंद्रीय मंत्री लोगों के साथ छठ पूजा के अवसर पर सेल्फी लेते हुए दिखे। वहीं भारी संख्या में भीड़ में केंद्रीय मंत्री सभी के साथ घूमते नजर आए।
मुजफ्फरपुर में रही धूम 
मुजफ्फरपुर में धूमधाम से छठ महापर्व मनाया जा रहा है। सभी घाटों पर श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। व्रती जल में खरी होकर छठी मैय्या की आराधना कर रही हैं। शहर का साहू पोखर तालाब श्रद्धालुओं से पट चुका है। श्रद्धालु दूध और जल से भगवान भास्कर को अर्घ्य दे रहे हैं।

कटिहार में छठ घाटों पर अर्घ्य देने पहुंचे श्रद्धालु

छठ घाट पर तैनात किए गए अर्धसैनिक बल के जवान
मुजफ्फरपुर में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर आज शाम संध्या अर्घ्य के लिए श्रद्धालु घाटों की ओर उमड़ने लगे हैं। शहर का प्रसिद्ध साहू पोखर मंदिर तालाब भगवान भास्कर और छठी मैया के भक्ति गीतों से गूंज उठा है। चारों ओर भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम दिखाई दे रहा है। घाटों पर महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजधजकर पूजा की तैयारी में जुटी हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ स्थानीय पुलिसकर्मी भी मुस्तैदी से तैनात हैं, ताकि श्रद्धालु निर्भय होकर पूजा-अर्चना कर सकें।


पटना के दीघा घाट पर पहुंची अक्षरा सिंह
छठ पूजा के तीसरे दिन पटना के प्रसिद्ध दीघा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने अन्य कलाकारों और श्रद्धालुओं के साथ मिलकर पारंपरिक छठ गीतों की प्रस्तुति दी। सभी श्रद्धालु यहां डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए पहुंचे हैं। पूरा घाट छठ मइया के गीतों, दीपों की रोशनी और भक्ति के माहौल से सराबोर रहा।

मुजफ्फरपुर के तालाब घाट भी सज-धज कर तैयार हो गए हैं
मुजफ्फरपुर के नदी घाटों के अलावा शहर के प्रमुख तालाब घाट भी सज-धज कर तैयार हो गए हैं। दोपहर दो बजे के बाद से श्रद्धालु घाटों पर आने लगे हैं। शहर के प्रसिद्ध साहू पोखर मंदिर घाट, पड़ाव पोखर घाट, तीन पोखरिया घाट और ब्रह्मपुरा घाट सहित कई अन्य घाटों पर आज शाम भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा।
8006478914,8882338317
WhatsApp us