UP: बहनों से दरिंदगी… नाबालिग बेटे को न हुई बर्दाश्त, बाप का तलवार से कत्ल; बेटियों की कहानी सुन पुलिस हैरान

मथुरा के कोसीकलां में नाबालिग बेटे ने पिता को तलवार से काट डाला। आरोप है कि बाप करीब छह साल से बेटियों के साथ हैवानियत कर रहा था। इस बात पर नाबालिग बेटे से विवाद हुआ था।

डीग कस्बे के एक गांव में रहने वाले 55 साल के किसान की पत्नी की मौत हो चुकी है। उसकी 15 और 13 साल की दो बेटियां और 16 साल का बेटा है। पिता ने बेटियों से दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि करीब तीन माह पहले बहनों ने अपने भाई को पिता की हरकतों के बारे में बताया तो वह आग बबूला हो गया।
8006478914,8882338317
WhatsApp us