मेहरौली में फरार हथियार सप्लायर ‘कोकु’ को पुलिस ने एनकाउंटर में घायल कर दबोचा — कांस्टेबल भी हुआ जख्मी”


शुक्रवार रात मेहरौली में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने अपराधी को घायल कर गिरफ्तार किया।
इस साल मेहरौली इलाके में यह दूसरा सफल एनकाउंटर हुआ है।
मेहरौली इलाके में पुलिस की मुठभेड़ कोकु पहाड़िया से हुई, जो कई अपराध मामलों में था और अवैध हथियारों की सप्लाई करता था। उसकी गतिविधियों की सूचना मिलने पर पुलिस ने लाडो सराय श्मशान घाट रोड पर सुबह करीब 3:15 बजे पिकेट लगाया।
जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो कोकु ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया। मुठभेड़ के दौरान एक कांस्टेबल को भी गोली लग गई,
यह कार्रवाई SHO मेहरौली संजय कुमार सिंह की देखरेख में कामयाब हुई।
रिपोर्टर – उज्जवल प्रताप, प्लेनेट न्यूज़
