ज्ञानवापी: अब सील कपड़े को बदला जाएगा…डीएम और दोनों पक्ष के सामने होगा ये काम, 29 अक्तूबर को बुलाया गया

सुनवाई के दाैरान आदि विश्वेश्वर विराजमान की ओर से दाखिल याचिका पर भी चर्चा हुई, जिसमें मस्जिद में मिले शिवलिंग की पूजा की अनुमति के साथ ही बाधा डालने वालों के प्रवेश पर रोक की मांग की गई है।

ज्ञानवापी के सील वजूखाने को लेकर वाराणसी के जिला अदालत में शुक्रवार को सुनवाई हुई। जिला जज संजीव शुक्ला ने सील कपड़े को बदलने की मांग को स्वीकार कर लिया है। इस मामले में हिंदू पक्ष ने कहा था कि बरसात में सील किया हुआ कपड़ा गलकर फट गया है।
बता दें कि अर्जी में कहा गया था कि ज्ञानवापी के सील वजूखाने में लगे हुए कपड़े जर्जर हो गए हैं। इन्हें बदलना अति आवश्यक है। उक्त सील वजूखाना के जर्जर कपड़े को बदलने की अनुमति देने की गुहार लगाई। इसमें अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से आपत्ति दाखिल की थी। जबकि हिंदू पक्ष के ओर से कोई आपत्ति दाखिल नहीं करने की बात कही गई थी।
8006478914,8882338317
WhatsApp us