पाकबड़ा। उमरी सब्जीपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर हुए बवाल मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार सुबह हुई घटना में दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव और फायरिंग हुई थी। पुलिस ने इस प्रकरण में अब तक सात आरोपियों को जेल भेज दिया है, जबकि 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज है। थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि आरोपी इस्तशाबुल को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

मझोला से 14 वर्षीय किशोरी लापता
मझोला थाना क्षेत्र से एक 14 वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़ित मां ने तीन लोगों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। आरोप है कि मोहाली (पंजाब) निवासी संजय कुमार और उसके दो साथी किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक पर हमला, केस दर्ज
कांठ के उमरी कलां में मोहल्ला ठेकेदारान निवासी इदरीश ने शिकायत दी है कि मंगलवार सुबह मोहल्ले के नदीम ने बिना कारण गालियां देते हुए उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि नदीम ने लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
महिला पर जानलेवा हमला
ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव पीलकपुर गुमानी में जमीन विवाद के दौरान महिला पर जानलेवा हमला हुआ। पीड़िता सीमा ने बताया कि जेठ, जेठानी, देवर और देवरानी ने उस पर लाठी-डंडों से हमला किया। देवर ने धारदार हथियार से सिर पर वार किया। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नशे में कार दौड़ा रहे दो युवक गिरफ्तार
ठाकुरद्वारा में पुलिस ने नशे की हालत में कार चला रहे दो युवकों को पकड़ा है। काशीपुर निवासी नवाज और तौसीव तेज रफ्तार कार से बॉर्डर पर पहुंचे, लेकिन पुलिस की रोकने की कोशिश पर भी नहीं रुके। बाद में कोतवाली पुलिस ने दोनों को कार सहित हिरासत में ले लिया। मेडिकल रिपोर्ट में दोनों के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है।